Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का हिमपात गुरुवार को जारी रहा, जबकि मध्यम और निचले पहाड़ी इलाकों के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हुई. मौसम विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी. हिमाचल प्रदेश के कई अलग-अलग जिलों में भारी बारिश से लेकर बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कुछ जिलों में गुरुवार को भारी हिमपात की तस्वीरें सामने आई हैं.

किन-किन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

स्थानीय मौसम विभाग की ताजा अपडेट की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश हो सकती है और इस दौरान हिमपात होने का भी अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है.

दो जिलों के लिए येलो अलर्ट 

मौसम विभाग ने इसी अवधि के लिए लाहौल-स्पीति में भारी हिमपात और शिमला जिले में भारी बारिश और हिमपात होने का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने ऊना और हमीरपुर जिलों में भी भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. बता दें कि लाहौल-स्पीति जिले गुरुवार को भारी हिमपात की तस्वीरें सामने आई है. हिमपात से टूरिस्टों के चेहरे पर मुस्कान ला देती है.

लाहौल-स्पीति जिले का तापमान

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के ताबो रात में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया है, जो कि शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. राज्य में एक जनवरी से 27 फरवरी तक सर्दी के मौसम के दौरान 70.4 मिलीमीटर बारिश हुई है.

बता दें कि लाहौल-स्पीति में भारी हिमपात हुई है और आगे भी जारी रहने का अनुमान है. 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस ने स्टंटबाज को सिखाया सबक, हाई वे पर खतरनाक वीडियो बनाकर किया था अपलोड