Himachal Pradesh weather Update: हिमाचल प्रदेश में मई महीने में बारिश व बर्फबारी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस बार गर्मियों के मौसम में मई महीने में बारिश ने पिछले 19 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही मई महीने में 84 फीसदी बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसी के साथ शिमला की चांसेल घाटी व लाहौल स्पीति के कुंजुम दर्रे में ताजा बर्फबारी हुई है.


बता दें कि, बारिश व बर्फबारी के चलते प्रदेश में तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस तक कम चल रहे हैं. मौसम की बेरुखी के चलते प्रदेश में 4NH समेत 31 सड़कें बंद हैं. जबकि 86 विद्युत परियोजनाएं ठप हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.






कहां हुई कितनी बारिश


मई में सिरमौर जिले में सबसे अधिक बादल बरसे हैं. यहां सामान्य से 295 फीसदी अधिक बारिश हुई है. वहीं सोलन में सामान्य से 256, कांगड़ा में 141, बिलासपुर में 138, ऊना में 129, कुल्लू में 128, मंडी में 101, शिमला में 95, हमीरपुर में 77, चंबा में 69 और लाहौल-स्पीति में 28 फीसदी अधिक बारिश हुई.





मई में नहीं पड़ी गर्मी


किन्नौर जिले में सामान्य से तीन फीसदी कम बादल बरसे हैं. यहां अप्रैल में सामान्य से 62 फीसदी अधिक बारिश हुई थी. मार्च में सामान्य से 41 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई थी. मई में गर्मी का एहसास तीन-चार दिन से अधिक नहीं हुआ. वहीं ऊना, धौलाकुआं में सिर्फ तीन बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री से पार हुआ. बता दें कि, साल 1988 से साल 2022 के दौरान मई में तापमान अधिक दर्ज हुआ है, लेकिन इस वर्ष पश्चिमी विक्षोभ के अधिक सक्रिय होने से मई में भी कई क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड है.



यह भी पढ़ें: Shimla News: सदन में विधायक हरीश जनारथा ने उठाया मामला, घर बैठे तनख्वाह ले रहे कर्मियों की हो जांच