Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है.25 फरवरी से राज्य में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है.25 फरवरी को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तूफान चलने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद 26 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

शुक्रवार को ताबो में सबसे कम माइनस 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में राज्य में तापमान सामान्य बने रहने का पूर्वानुमान है.

गुरुवार को हुई थी बर्फबारी

गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई थी.यह बर्फबारी राज्य के आम लोगों के साथ किसान-बागवानों के लिए बड़ी राहत लेकर आयी.गुरुवार को सबसे ज़्यादा बर्फबारी गोंदला में हुई. यहां 42.0 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी.

इसके अलावा, केलांग में 36.0, कुमकुमसेरी में 24.3, जोत में 16.0 और खदराला में 15.0 सेंटीमीटर बर्फ गिरी. अब तक कम ही हो रही बारिश हिमाचल प्रदेश में जनवरी महीने में 84 फ़ीसदी तक कम बारिश में हुई थी.

अब तक 49 फीसदी तक कम बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक फरवरी से 22 फरवरी तक भी 49 फ़ीसदी कम बारिश हुई है.इन बीस दिनों में सामान्य तौर पर 76.5 मिलीमीटर बारिश होती है थी, लेकिन इस सीज़न में 38.5 मिलीमीटर ही बारिश हुई है. इस सीज़न में सबसे कम बारिश किन्नौर और सिरमौर में हुई.

किन्नौर में 77 फ़ीसदी और सिरमौर में 80 फ़ीसदी कम बारिश हुई.आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. इससे किसान-बागवानों को राहत मिलेगी.

शिमला में हुई हल्की बूंदाबांदी

शिमला में बादलों और धूप के बीच हल्की बूंदाबांदी हुई. न्यूनतम तापमान में एक से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में दो दिन में नगरोटा सूरियां में 56, चंबा में 42, सेऊबाग में 29.2, कांगड़ा में 28.8 और घागस में 15 मिलीमीटर वर्षा हुई.

यह भी पढ़ें: Himachal: आरपार की लड़ाई के लिए सड़कों पर SMC अध्यापक, बोले- इस बार ऑर्डर लेकर जाएंगे