Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों के कुछ भागों में गुरुवार को आंधी और बारिश की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. बता दें कि बारिश और बर्फबारी का ये दौर प्रदेश में शनिवार तक जारी रह सकता है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने किसानों औप पर्यटकों के लिए भी एडवायजरी जारी की है.


वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज शिमला शहर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. साथ ही सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान  31 डिग्री सेल्सियस, उना में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, केलांग में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, चंबा में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं लाहौल-स्पीति में कल हुई बर्फबारी के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीमा सड़क संगठन (BRO) ने बर्फ हटाने का अभियान चलाया.





 मौसम विभाग ने किसानों के लिए जारी की एजवायजरी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने खेतों में फसलों, फलदार वृक्षों और पौधों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताते हुए किसानों को पर्याप्त व्यवस्था करने और कीटनाशकों के छिड़काव को फिर से शुरू करने की सलाह दी है. वहीं एक मार्च से 16 मई तक प्री-मानसून के दौरान हिमाचल प्रदेश में सामान्य 214 मिलीमीटर के मुकाबले 223.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जो चार प्रतिशत अधिक है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हिमाचल प्रदेश के मध्य एवं उच्च पर्वतीय भागों में 20 मई तक मौसम खराब रह सकता है. इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी देखी जा सकती है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में अगले चार दिन तक मौसम में ऐसा ही उलटफेर नजर आएगा.



Himachal: हिमाचल में भांग की खेती लीगल करने की कवायद तेज, उत्तराखंड-मध्य प्रदेश दौरे पर जाएगी विशेष कमेटी