Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में लोगों को लगातार बढ़ते तापमान से राहत मिली है. बीते 15 घंटे से हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. शिमला और कुल्लू में लगातार पानी बरसा है. वहीं लाहौल स्पीति में बर्फबारी हुई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार हिमचाल प्रदेश में मंगलवार देर शाम मौसम बिगड़ा और शिमला, मंडी, कुल्लू सहित तमाम इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली. शिमला में देर शाम बारिश की वजह से राजभवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू के कार्यक्रम भी लेट हुआ. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी हिमाचल प्रदेश में ऑरेंट अलर्ट जारी किया था और इसी का नतीजा यह रहा कि शिमला और लाहौल स्पीति में बारिश और बर्फबारी हुई. बर्फबारी के चलते अटल टनल को सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं लाहौल घाटी में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है.


मौसम विभाग के अनुसार आज शिमला में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, ऊना में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस,केलांग में न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस, चंबा में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. इसके साथ ही शिमला, सुंदरनगर और ऊना में हल्की बारिश के भी आसार हैं. 


बारिश के बाद तीन से चार डिग्री लुढ़का पारा
जानकारी के अनुसार, बीते 12 घंटे में मंडी जिले के जोगिंदर नगर में सबसे अधिक 46 एमएम बारिश हुई है. इसके अलावा, कुल्लू के भुंतर में 35 एमएम और चंबा में 33 एमएम पानी बरसा है. वहीं, लाहौल के गोंधला में 7 सेंटीमीटर, कुकुमसेरी में 6 और केलांग दो सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है. वहीं, शिमला में ओले और मंडी, कांगड़ा में आंधी तूफान भी चला है. हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से पारा भी गिरा है.लाहौल घाटी में न्यूनतम पारा एक बार फिर से शून्य से नीचे चला गया है. हालांकि, ऊना में गर्मी का जलवा बरकरार है और यहां अधिकतम पारा 37 डिग्री दर्ज हुआ है.


हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है और बारिश के बाद अधिकतम पारा तीन से चार डिग्री लुढ़का है. हिमाचल 22 अप्रैल तक येलो अलर्ट रहेगा और बारिश बर्फबारी होगी. वहीं बेमौसम हो रही बर्फबारी और बारिश से फसलों को खासा नुकसान हो रहा है. गुरुवार को शिमला में बारिश के साथ हुई सुबह की शुरुआत अब गुनगुनी धूप में तबदील हो गई है.


ये भी पढ़ें : MC Shimla Elections: शिमला नगर निगम चुनाव के लिए जेपी नड्डा ने श्रीकांत शर्मा को नियुक्त किया BJP प्रभारी, 2 मई होगा इलेक्शन