Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने मंगलवार को शिमला (Shimla) आईएसबीटी से माता भंग्याणी देवी मंदिर के लिए सीधी बस की शुरुआत की. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दर्शन योजना के तहत इस सीधी बस सेवा की शुरुआत से भंग्याणी माता जाने वाले भक्तों को सुविधा मिलेगी. बस को हरी जल्दी दिखाने के बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने केन्द्र पर राजनीति करने का आरोप लगाया. मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार के वाटर सेस लगाने के फैसले पर केंद्र के सेस हटाने के सुझाव पत्र पर जवाब दिया.


हिमाचल सरकार के हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स पर वाटर सेस के फैसले पर केंद्र सरकार की ओर से बीते दिनों आए सेस हटाने के सुझाव पत्र पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जवाब देते हुए कहा कि हिमाचल केंद्र के सुझाव को नहीं मानेगा. उन्होंने इस पत्र को राजनीति से प्रेरित पत्र भी बताया. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल एक जल राज्य है और इसके जल पर हिमाचल का अधिकार है.



मामला अभी भी कोर्ट में है- मुकेश अग्निहोत्री


डिप्टी सीएम ने कहा कि मामला अभी भी कोर्ट में है. ऐसे में संवैधानिक तौर पर क्या सही है और क्या गलत? यह केंद्र तय नहीं करेगा, बल्कि कोर्ट तय करेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र को भी इस मामले में जल्दबाजी दिखाने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि दूसरी बार केंद्र की ओर से यह पत्र आया है. दूसरे राज्यों को भी केंद्र ने पत्र भेज दिया, जबकि उत्तराखंड में इसको लेकर पहले ही कोर्ट की बेंच ने फैसला सुना दिया है. मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार के वाटर सेस लेने को हिमाचल प्रदेश का अधिकार बताया है.


पांच राज्यों में कांग्रेस की जीत का किया दावा


वहीं, देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बीजेपी के खिलाफ हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा कि सभी पांच राज्यों में कांग्रेस की स्थिति बेहद मजबूत है और बीजेपी के खेमे में टेंशन का माहौल है. उन्होंने कहा कि हिमाचल ने चुनाव के रास्ते को ही बदल कर रख दिया. हिमाचल में जीत के बाद कांग्रेस ने कर्नाटक में भी जीत दर्ज की. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की वापसी की बात कही. वहीं, बीजेपी शासित मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी कांग्रेस के सत्ता में आने का दावा ठोका. इसके अलावा मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी हिमाचल में कांग्रेस की जीत होने वाली है. इसके पीछे प्रदेश सरकार के ओपीएस बहाली के फैसले को उन्होंने सबसे बड़ी वजह बताया.


ये भी पढ़ें- CM Sukhu Health Update: दिल्ली AIIMS पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पत्नी से जाना सीएम सुक्खू का हाल