Vande Bharat Train Stone Pelting: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना (Una) में वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पर पथराव का मामला सामने आया है. दरअसल, शनिवार को दिल्ली (Delhi) से ऊना तक चलने वाली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस पर कुछ बच्चों ने पत्थरबाजी कर दी. यह बच्चे जिला ऊना में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों के हैं. हालांकि राहत की बात यह रही कि ट्रेन में सफर कर रहे किसी भी यात्री को इससे चोट नहीं आई. रेलवे पुलिस (Railway Police) ने मामले में तुरंत कार्रवाई की, लेकिन बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप और समझाइश बाद बच्चों को छोड़ दिया गया.


13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने दी वंदे भारत की सौगात


 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 13 अक्टूबर 2022 को  ऊना दौरे पर यहां के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव से पहले हरोली में बनने जा रहे बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास करने पहुंचे थे. इसी मौके पर देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन हिमाचल प्रदेश लोकार्पित की गई है.


सरकारी संपत्ति हमारी अपनी संपत्ति


सरकारी संपत्ति को अक्सर सभी लोग गैरों की संपत्ति समझ नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि हर सरकारी संपत्ति करदाताओं की कमाई से ही तैयार की जाती है. वंदे भारत एक्सप्रेस भी देश के मेहनती और ईमानदार करदाताओं के योगदान से ही बनकर तैयार हुई है. ऐसे में न केवल लोगों को यह खुद समझने की जरूरत है बल्कि अपने बच्चों को भी यह समझाने की जरूरत है कि सरकारी संपत्ति किसी गैर की नहीं बल्कि अपनी संपत्ति है. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना अपना ही नुकसान करना है. बता दें कि इससे पहले भी ट्रेन पर इस तरह के पथराव के कई मामले सामने आए हैं, इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन भी पिछले महीने में कई बार आवारा पशुओं के टकराने से क्षतिग्रस्त हुई है.


शिमला की बर्फबारी के लिए नगर निगम ने कसी कमर, 100 से ज्यादा कर्मचारी हटाएंगे बर्फ