Himachal Pradesh Temperature: हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है. यहां तापमान सामान्य से 5 से 8 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग ने मंगलवार (8 अप्रैल) तक प्रदेश के 4 जिलों कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और शिमला जिले में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है.
कल (बुधवार, 9 अप्रैल) से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका हल्का असर हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल सकता है. मौसम केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि हिमाचल में 9 अप्रैल से मौसम करवट लेगा. चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में कुछ ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. जिसका असर 9 से 12 अप्रैल तक जारी रहेगी.
13 अप्रैल से प्रदेश में मौसम साफ़ रहेगा
इस दौरान 9 और 12 अप्रैल को कुछ क्षेत्रों में बादलों के गर्जन के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 13 अप्रैल से प्रदेश में मौसम साफ़ रहेगा.
मौसम विभाग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 8 अप्रैल तक हीटवेव का अलर्ट है. वहीं 9, 10, 11 और 12 को तूफान और बिजली का येलो अलर्ट है.
शिमला में कल कैसा रहा तापमान?
बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान ऊना में 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शिमला का तापमान सामान्य से 6.1 डिग्री ज़्यादा चल रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान शिमला का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि पर्यटन स्थल मनाली में अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 6.9 ज्यादा है.
अन्य राज्यों में भी भारी गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकांश स्थानों पर लू की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली में लू की स्थिति है.