Himachal News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस ने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को बतौर पर्यवेक्षक शिमला भेजा था. शिवकुमार ने कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) से एक होटल में मुलाकात की. तीनों को एक गाड़ी में सवार होकर होटल से बाहर निकलते हुए देखा गया है. बाहर आने के बाद डीके शिवकुमार ने कहा कि सब कुछ ठीक है और दावा किया कि सरकार पांच साल चलेगी. तीनों गाड़ी से मुख्यमंत्री आवास गए हैं. 


डीके शिवकुमार ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा, ''ऑल इज वेल. सरकार पांच साल चलेगी. हम सभी ठीक हैं. सारे मुद्दे सुलझा लिए गए हैं. हमने काम किया है. हम बैठेंगे और सभी विधायकों को सुनेंगे. सरकार में कोई समस्या नहीं है.'' 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या अब 34 रह गई है क्योंकि इसके छह बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. बगावत करने वाले विधायकों में से एक सुधीर शर्मा ने कहा कि वह इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे. सुधीर ने दावा किया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार अल्पमत में है लिहाजा इसका जाना तय है. बता दें कि बागियों के अयोग्य करार दिए जाने के बाद विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 32 है और कांग्रेस के पास इससे ज्यादा विधायक हैं. 






लोकसभा चुनाव तक सुक्खू ही रहेंगे सीएम!
कांग्रेस के लिए चुनौती केवल ये बागी विधायक नहीं थे बल्कि विक्रमादित्य सिंह की नाराजगी भी कांग्रेस के लिए बड़ा संकट थी. बुधवार को उनके इस्तीफे के बाद से ही कांग्रेस का नेतृत्व उन्हें मनाने की कोशिश में जुट गया और राज्य में दो पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार और हरियाणा के पूर्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा को शिमला भेजा गया था. दूसरी तरफ यह माना जा रहा था कि सीएम सुक्खू की कुर्सी छिन सकती है लेकिन लोकसभा चुनाव तक सुक्खू ही राज्य के सीएम बने रहेंगे. 


ये भी पढ़ें-  हिमाचल में कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द, स्पीकर ने सुनाया बड़ा फैसला