Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)के ऊना (Una) में एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां के निजी अस्पताल में एक व्यक्ति की नाक की सर्जरी के बाद मौत हो गई.


उसकी मौत के बाद परिवार के सदस्यों ने उसके शव के साथ अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने मैहतपुर के पास चंडीगढ़-धर्मशाला राजमार्ग (Chandigarh Dharamshala Highway) को कई घंटों तक अवरुद्ध कर दिया.


सर्जरी के बाद नहीं आया होश


दरसल, जिले के सनोली गांव निवासी देवेंद्र सिंह (39) की बुधवार को मैहतपुर के अस्पताल में नाक की सर्जरी की गई थी, लेकिन इस सर्जरी के बाद उन्हें होश नहीं आया. इसके बाद उन्हें पंजाब के मोहाली के एक अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप


वहीं सर्जरी करने वाले डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ-साथ वित्तीय मुआवजे और पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की देने की मांग की. यही नहीं प्रदर्शनकारियों ने शव को सड़क पर रखकर राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया. प्रदर्शनकारियों के चलते यहां कई घंटों तक यातायात बाधित रहा. हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप और प्रदर्शनकारियों को समझाने बूझाने के बाद शाम करीब चार बजे सड़क को खाली करा लिया गया.


पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले में उपायुक्त राघव शर्मा प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए शनिवार को मैहतपुर पहुंचे. साथ ही उन्होंने यहां प्रदर्शनकारियों को सड़क खाली करने के लिए राजी किया. वहीं इस मामले में ऊना के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है.


Himachal Pradesh: सेब बागवान की बेटी ने संसद में चमकाया हिमाचल का नाम, पहला स्थान आने पर राज्यपाल ने किया सम्मानित