PM Modi Cabinet 3.0: रविवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 72 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, पांच राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 19 पुराने मंत्रियों को नई कैबिनेट में शामिल किया है. मोदी सरकार 3.0 में युवा सांसद अनुराग ठाकुर को फिलहाल जगह नहीं मिली है.

Continues below advertisement

अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से पांचवीं बार के सांसद हैं. हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत हुई, लेकिन फिलहाल हिमाचल प्रदेश के हाथ खाली हैं. हिमाचल की चार लोकसभा सीट के साथ तीन राज्यसभा सीटों पर भी बीजेपी के ही सांसद हैं. अब राज्य की जनता की नजरें मोदी सरकार 3.0 के पहले मंत्रिमंडल विस्तार पर लगी हुई हैं.

चारों सीट जिताने वाले हिमाचल के हाथ खाली

Continues below advertisement

हालांकि हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले जगत प्रकाश नड्डा को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है. मौजूदा वक्त में जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश से नहीं, बल्कि गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के हिस्से अब तक मंत्री पद नहीं आया है. हिमाचल प्रदेश से अनुराग ठाकुर के ही मंत्री बनने की सबसे ज्यादा उम्मीद है.

चारों सांसदों में से किसी का भी मंत्रिमंडल में नाम न आने की वजह से हिमाचल कांग्रेस के नेता भी बीजेपी पर हमलावर हैं. इस सबके बीच अनुराग ठाकुर के बीजेपी के संगठन में अहम जिम्मेदारी संभालने की चर्चा भी सियासी बाजार में जोर पकड़े हुए है.

पांचवीं बार के सांसद हैं अनुराग ठाकुर 

अनुराग ठाकुर पहली बार साल 2008 में उपचुनाव लड़े और जीत हासिल की. इसके बाद साल 2009, साल 2014, साल 2019 और साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी अनुराग ठाकुर ने जीत हासिल की है. अनुराग ठाकुर 50 साल की उम्र में पांच बार सांसद बन चुके हैं. वह पहले मोदी सरकार में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री रहे. इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट मंत्री बनाया.

अनुराग ठाकुर के पास सूचना एवं प्रसारण के साथ खेल मंत्रालय जैसा अहम जिम्मा रहा है. अब हिमाचल प्रदेश की जनता और खासकर अनुराग ठाकुर के समर्थकों को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी की उम्मीद है. 

हिमाचल से बीजेपी के कुल सात सांसद 

गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा के चार सांसद हैं. सभी चार सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत हुई है. हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, मंडी से कंगना रनौत, शिमला से सुरेश कश्यप और कांगड़ा से डॉ. राजीव भारद्वाज सांसद बने हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर भी बीजेपी का ही कब्जा है. इनमें इंदु गोस्वामी, डॉ. सिकंदर कुमार और हर्ष महाजन शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा की 3 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, क्या सुक्खू सरकार पर आने वाला है संकट?