Priyanka Gandhi Daughter Miraya Vadra News: लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. यहां राजनीतिक दल एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की बेटी को लेकर एक मामला सामने आया है. एक शख्स पर मिराया वाड्रा की संपत्ति को लेकर झूठा और भ्रामक ट्वीट करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता ने शिमला के छोटा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.


क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमोद गुप्ता की शिकायत पर शिमला के छोटा पुलिस स्टेशन में सोमवार (13 मई) को अनूप वर्मा नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. प्रमोद गुप्ता ने आरोप लगाया कि अनूप वर्मा ने मिराया वाड्रा के खिलाफ भ्रामक, गलत और आधारहीन पोस्ट ट्वीट किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पुष्टि की कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है. 


शिकायत के मुताबिक, 'पोस्ट में कहा गया है कि मिराया वाड्रा के पास 3,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है.' जबकि इस संपत्ति का स्रोत यह है कि वह प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी और सोनिया गांधी की पोती हैं. प्रमोद गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि झूठा और आधारहीन ट्वीट संसदीय चुनाव के दौरान पोस्ट किया गया था, ताकि इससे कांग्रेस की विश्वसनीयता पर प्रतिकूल असर पड़े और लोगों के मन में पार्टी के प्रति नफरत की भावना पैदा हो. 


इन धाराओं में केस दर्ज
शिकायत में आगे कहा गया कि झूठी पोस्ट से सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. साथ ही हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता में गुस्सा पैदा हुआ है, जिससे सार्वजनिक शांति भंग हो सकती है. वहीं शिकायत के बाद शिमला के छोटा पुलिस स्टेशन में के खिलाफ अनूप वर्मा आईपीसी की धारा 153 (दंगों के लिए उकसाना), 469 (जालसाजी), 500 (मानहानि) और 505 (किसी समुदाय या व्यक्तियों को किसी अन्य समुदाय के खिलाफ अपराध के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था. 



ये भी पढ़ें: हिमाचल में गिरेगी कांग्रेस की सरकार? जयराम ठाकुर ने CM सुक्खू को किया अलर्ट! दी ये नसीहत