Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur) से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की गई 10 गारंटियों को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को निशाने पर लिया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीएम केजरीवाल जितने फर्जी हैं उतनी ही फर्जी उनकी गारंटी है. उन्होंने अपने गठबंधन सहयोगियों को बिना विश्वास में लिए घोषणा कर दी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप की नैया डूबने वाली है इसलिए जेल से आते ही फर्जी घोषणाएं कर दीं. 


अनुराग ठाकुर ने कहा, ''उनके(अरविंद केजरीवाल) पहले के काम जितने फर्जी हैं, उतनी फर्जी उनकी अबकी गारंटी है. पहले भी गारंटियां फेल हुई हैं. अंतरिम जमानत पर बाहर आने के बाद उन्हें लगता है कि अब नैया डूब चुकी है. चुनाव हारने की तैयारी है तो जिनती भी फर्जी घोषणाएं कर दो, लोगों को उन पर विश्वास नहीं है.''  






क्या इंडिया गठबंधन केजरीवाल की गारंटी से सहमत है- अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''यहां तक उन्होंने अपने गठबंधन के सहयोगियों को भी विश्वास में नहीं लिया है. अभी तो सहयोगियों ने ही हां नहीं कही है.  हम पहले ही कहते थे कि इस गठबंधन का ना कोई नेता है, ना नीति है और नीयत में भी खोट है.''  इंडिया गठबंधन के घटक दलों से सवाल पूछते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, ''मेरा सवाल विपक्ष के लोगों से है कि क्या वो फर्जीवाल की गारंटियों से सहमत हैं? फर्झीवाड़ा पहले भी किया, पंजाब के लोग पूछ रहे कब पूरी होगी गारंटी, दिल्ली के लोग कहते हैं कि स्कूल, यूनिवर्सिटी और कॉलेज बनाने का वादा तो किया लेकिन उसे पूरा नहीं किया.''


काम का वादा करने वाले भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे - अनुराग ठाकुर
आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, '' यमुना जी को साफ करने का वादा किया पूरा नहीं किया ये वो लोग हैं जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की बात करते हैं आज भ्रष्टाचार के दलदल में पाए जाते हैं. जेल में पाए जाते हैं और अब बेल पर बड़े बड़े वादे करते हैं. कंडीशनल बेल मिली है तो इतनी लंबी लंबी तो मत छोड़ो कि समेटना मुश्किल हो जाए.''


ये भी पढ़ें'खुद के बारे में वो इतना बोलती हैं कि...', BJP प्रत्याशी कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह का तंज