Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश के नाहन में राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर करारा हमला बोला. राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान आरोप लगाया कि आपदा के समय पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश की मदद नहीं की. प्रदेश में आपदा से 22 हजार परिवार प्रभावित हुए. केंद्र सरकार ने आपदा प्रभावित लोगों को कुछ नहीं दिया. 9 हजार करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई भी अभी तक केंद्र सरकार ने नहीं की.


राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उद्योगपति की पार्टनरशिप के कारण बागवानों को सेब का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है. सेब स्टोरेज की सारी सुविधा उद्योगपति को दे दी गयी. उन्होंने सेब के दाम को कंट्रोल कर रहे हैं."


जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी 20-25 लोगों के लिए काम करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा, "देश के सात एयरपोर्ट गौतम अडानी की कंपनी को दे दिए गए. हथियार बनाने का काम भी उन्हीं की कंपनी कर रही है. पूरा देश जानता है कि नरेंद्र मोदी के सत्ता में रहने तक उनकी की कंपनी मुनाफा कमाएगी."


राहुल गांधी के बयान पर पूर्व मंत्री का पलटवार


राहुल गांधी के बयान पर पूर्व शहरी विकास मंत्री ने इमरजेंसी की याद दिला दी. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मीडिया के खिलाफ टिप्पणी करना राहुल गांधी की पुरानी आदत है. इमरजेंसी में भी रॉलेट एक्ट की तरह प्रेस की स्वतंत्रता का गला घोंटा गया था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी महिलाओं को हर महीने 8 हजार 500 रुपये देने के झूठे वादे कर रहे हैं.


डेढ़ हजार के वादे का क्या हुआ- सुरेश भारद्वाज 


सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल की जनता पूछ रही है कि 1 हजार 500 रुपये के वादे का क्या हुआ. उन्होंने कहा, "सेब बागवानों की बात करने वाले राहुल गांधी को मालूम होना चाहिए कि विश्व व्यापार संगठन और तत्कालीन यूपीए सरकार के बीच समझौता हुआ था. समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले तत्कालीन केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा थे."


Himachal: 'अपनी हार सामने देख बौखला गए BJP नेता', CM सुक्खू का विपक्ष पर निशाना