Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की फ़्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री सुखाश्रय और सुख शिक्षा में जरूरतमंदों की मदद सरकार के अधीन आने वाले मंदिरों के ट्रस्ट भी करने वाले हैं. बीते दिनों भाषा एवं संस्कृति विभाग ने मंदिर कमेटियों से जरूरतमंद बच्चों की मदद का आग्रह किया. करोड़ों रुपये की आय वाले प्रदेश के 35 बड़े मंदिरों की जिला प्रशासन देखरेख करता है.
सरकार की अपील पर उपायुक्तों ने मंदिर न्यास को आर्थिक मदद करने के लिए पत्र जारी किए हैं.विभाग की ओर से पत्र जारी होने के बाद विपक्ष ने एक बार फिर सरकार को घेर लिया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जयराम ठाकुर का राज्य सरकार पर निशानाहिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस सनातन का विरोध करती है और दूसरी तरफ अब मंदिरों के धन से अपनी योजना चलाना चाह रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि केवल आपदा जैसी स्थिति में ही मंदिरों से आर्थिक मदद ली जाती रही, लेकिन अब तो योजनाओं के लिए धन पूरा करने के लिए मंदिरों से पैसा लिया जाने लगा है.
राज्य की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं- जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसका विरोध करती है. आने वाले बजट सत्र में भी ज़ोर-शोर से यह मुद्दा उठाया जाएगा.उन्होंने कहा कि मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों और राज्य की आम जनता को भी इसका विरोध करना चाहिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास कर्मचारियों का वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन देने के लिए धन नहीं है.
कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए बड़ी बड़ी गारंटियां दी.अब गारंटी पूरी नहीं की जा रही है. यही नहीं,जनता को तो यह भी झूठ कहा जा रहा है कि हमने गारंटियां पूरी कर दी हैं.
नेता प्रतिपक्ष के बयान में तथ्य नहीं-CM सुक्खू वहीं जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बिना तथ्यों के बयान दे रहे हैं. जयराम ठाकुर के बयान में किसी तरह का कोई तथ्य नहीं है. वहीं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार किया.
जनता को किया जा रहा गुमराह-जगत सिंह नेगीराजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री रहे जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि सुखाश्रय योजना कांग्रेस का कोई चुनावी वादा नहीं था. उन्होंने कहा कि अगर फंड के लिए मंदिरों से मदद दी जा रही है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है.उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर तो जनता को गुमराह करने का ही काम कर रहे हैं.
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि जब नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री थे, तब कोरोना काल के दौरान मंदिरों से मदद लेते थे. क्या तब उन्हें इसकी याद नहीं आयी.उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर छोटी छोटी बातों का मुद्दा बनाने में लगे हुए हैं.
हिमाचल: अब HRTC के MD का कार्यभार संभालेंगे IAS निपुण जिंदल, दिल्ली गए रोहन चंद ठाकुर