Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. जहां एक तरफ बर्फबारी और बारिश राहत लेकर आयी है. वहीं, दूसरी तरफ यह कई इलाकों में आफत भी बन गई है.

जिला लाहौल स्पीति और जिला कुल्लू के साथ जिला किन्नौर में लगातार बर्फबारी हो रही है. कुल्लू में लगातार बारिश होने की वजह से भी आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.

CM सुक्खू ने दिए डैम के गेट खोलने के आदेशहिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वे लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. सभी संबंधित जिला उपायुक्तों से उनकी बात हुई है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पावर प्रोजेक्ट के लिए बनायी गई डैम के एक-एक गेट खोलने के लिए आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे नदी और नालों के किनारे न जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लंबे वक़्त से बर्फ़बारी और बारिश का इंतज़ार हो रहा था. यह हिमाचल प्रदेश के किसान-बागवानों को राहत देने वाला भी है. उन्होंने कहा कि सरकार हर स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं.

सेओबाग में 116.6 सेंटीमीटर बर्फबारी मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, सेओबाग में 116.6, भुंतर में 113.2, बंजार में 112.4, जोगिंद्रनगर में 112.0, सलूनी में 109.3, पालमपुर में 99.2, चंबा में 97.0, रामपुर में 70.0 और जोत में 94.6 मिलीमीटर बारिश हुई. इसी तरह कोठी में 120.0, खदराला में 115.0, केलांग में 75.0, कल्पा में 46.0, कुकुमसेरी में 38.8, सांगला में 23.5, निचार में 15.0 और सेओबाग में 1.0 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई.

ये भी पढ़ें: जाते-जाते राहत दे गया फरवरी महीना! बर्फबारी से किसान गदगद, पर्यटन कारोबार को भी बूस्ट