Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में होली के दिन पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर के घर पर हमला हुआ. पूर्व विधायक के घर पर हुई फायरिंग में बंबर ठाकुर को गोली लगी है. फायरिंग में कांग्रेस के पूर्व विधायक के पीएसओ संजीव कुमार भी घायल हुए हैं. इस घटना के बाद अब बंबर ठाकुर के बेटे ईशान ठाकुर ने हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने सरकार को बताया था कि उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है.
एएनआई से बात करते हुए बंबर ठाकुर के बेटे ईशान ठाकुर ने कहा, "होली के दिन दोपहर करीब तीन बजे मैं नहाने गया और नहाते समय मैंने गोलियों की आवाज सुनी. जब मैं बाहर आया तो मेरे भाई ने मुझे बताया कि किसी ने मेरे बड़े भाई ने बताया कि पापा पर गोली चलाई गई है. उस समय जो लोग उनके साथ थे, वे उन्हें अस्पताल ले गए."
बंबर ठाकुर के बेटे ने क्या कहा?उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले मीडिया के माध्यम से मेरे पिता ने सरकार को बताया कि उन्हें मारने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कुछ नेताओं के नाम भी लिए. मेरे पिता पर चिट्टे वालों ने हमला किया, क्योंकि मेरे पिता इनके खिलाफ थे. मैं गुजारिश कर रहा हूं कि जो भी इस घटना में शामि हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए"
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संदीप धवन ने एएनआई को बताया कि बिलासपुर में कथित गोलीबारी के दौरान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और दो लोग घायल हो गए हैं. पीएसओ संजय को एम्स और पूर्व विधायक को आईजीएमसी बिलासपुर में भर्ती कराया गया, यहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार हमलावरों ने करीब 12 राउंड गोलियां चलाईं.
पुलिस टीमें बनाकर आरोपियों को ढूंढ रही हैं. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. बंबर ठाकुर की पत्नी के सरकारी आवास पर ये हमला हुआ है. बंबर ठाकुर ने गाड़ी के पीछे छिपकर जान बचाई है.