Fancy Number Auction Himachal: चार महीने पहले एक करोड़ 12 लाख रुपए की बोली लगने के बाद सुर्खियों में आया फैंसी नंबर HP-99-9999 एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. गाड़ियों के लिए फैंसी नंबर की बोली में संशोधन करने के बाद कोटखाई (RLA Kotkhai) में एक बार फिर पंजीकरण शुरू हुआ है. सुर्खियों में रहे नंबर के लिए इस बार 29 लाख 98 हजार 500 रुपए की अधिकतम बोली लगी है. यह बोली कोटखाई के रहने वाले इंद्र काल्टा (Inder Kalta) ने लगाई है. इसी नंबर के लिए दूसरी बोली ऊना से 50 हजार की उम्र से लगी है. नंबर की ऑनलाइन बोली लगने के बाद पोर्टल रविवार को बंद हो गया है.


पहले लगी थी एक करोड़ रुपए से ज्यादा की बोली


कोटखाई उपमंडल के फैंसी नंबर के लिए पिछली बार एक स्कूटी के लिए 1 करोड़ 12 लाख 15 हजार 500 की बोली लगी थी. हालांकि बाद में बोली लगाने वाला शख्स झूठा निकला. इसके बाद हिमाचल परिवहन विभाग (Transport Department Himachal) की ओर से फैंसी नंबर पोर्टल में जरूरी बदलाव किए गए. जरूरी बदलावों के बाद इस पोर्टल को एक बार फिर शुरू किया गया है. नए नियमों के मुताबिक, अब बोली दाता को कुल रकम का 30 फ़ीसदी हिस्सा पहले ही जमा करवाना पड़ रहा है. अगर किसी कारणवश बोलीदाता 30 फ़ीसदी हिस्सा जमा करवाने के बाद पूरा नंबर लेने के लिए पेमेंट नहीं करता है, तो उसका 30 फीसदी पैसा भी विभाग जब्त कर लेगा.


Himachal Pradesh News: हिमाचल में तेज बारिश के चलते करेरी झील में फंसे 26 पर्यटक, देर रात SDRF ने किया रेस्क्यू


विभाग की सिर दर्द ही बन गया था झूठा बोलीदाता


फैंसी नंबर पोर्टल में करोड़ों रुपए की बोली लगने के बाद कथित स्कूटी मालिक नंबर लेने के लिए आया ही नहीं था. इसके बाद विभाग के लिए भी यह शख्स बड़ी सिरदर्द बन गया था. करोड़ों रुपए की बोली लगाने के पीछे दूसरे और तीसरे नंबर पर लोगों ने भी लाखों रुपए की बोली लगाई थी, लेकिन तीनों ही बोलीदाताओं में से कोई भी फैंसी नंबर खरीदने के लिए आया ही नहीं. इसके बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग का जिम्मा देख रहे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने इस तरह का फ्रॉड करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की भी बात कही थी.


शौक ने खर्चवाए 29 लाख रुपए


नए नियमों के मुताबिक, अब बोली दाता इंद्र काल्टा फैंसी नंबर HP-99-9999 लेने के लिए 29 लाख 98 हजार 500 रुपए विभाग के खाते में जमा करवाएंगे. इसके बाद उनकी गाड़ी के लिए यह फैंसी नंबर मिलेगा. गौरतलब है कि गाड़ियों में फैंसी नंबर लगाने के लिए लोगों में खासा क्रेज रहता है. इसकी बदौलत ही फैंसी नंबर HP-99-9999 के लिए इंद्र काल्टा ने 29 लाख रुपए की भारी-भरकम राशि खर्च डाली है.