Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश की सियासी फिजाओं में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है. इस बार हलचल की वजह राज्य के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट है. जिसने राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है. 

दरअसल, उपमुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर लिखा, "साजिशों का दौर, झूठ के पांव नहीं होते." इस एक पोस्ट ने हिमाचल की सियासत में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और मुख्यमंत्री के बीच दूरियों का दावा अक्सर किया जाता है. दावा ये भी है कि मुकेश अग्निहोत्री ज्यादातर समय अपने क्षेत्र को दे रहें हैं.

इसलिए लग रहे कयासविपक्ष के नेता रहते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए थे. महिलाओं को 1500 देने का आइडिया ही उन्हीं का था. ओपीएस और पांच लाख की गारंटी को भी मुकेश अग्निहोत्री ने चुनावी प्रचार में खूब भुनाया. लेकिन हिमाचल की आर्थिक स्थिति इस गारंटियों को पूरा करने में आड़े आ रही है. ऐसे में उप मुख्यमंत्री को विपक्ष के हमलों का तो सामना करना ही पड़ रहा है दूसरा कांग्रेस संगठन से लेकर सरकार तक कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. कुछ दिन पहले सुक्खू सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी अचानक उनसे मिलने निजी हेलीकॉप्टर कर अग्निहोत्री के घर पहुंच गए थे उसको लेकर भी कई तरह के कयास लगाए गए.

पोस्ट की टाइमिंग से उठ रहे सवालहालांकि ताजा पोस्ट में किसी व्यक्ति या दल का नाम नहीं लिखा गया है, लेकिन इसकी टाइमिंग और अंदाज को देखते हुए इसे हाल ही में प्रदेश में सामने आई राजनीतिक उठापटक और विपक्षी दलों की बयानबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है. यही नहीं ये पार्टी के भीतर चल रही खींचतान को नियंत्रित करने का एक संकेत भी हो सकता है.

कई चुनौतियों का सामना कर रही सरकारयहां गौर करने वाली बात ये है कि पिछले छले कुछ समय से प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कई मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर विपक्ष सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में जुटा हुआ है तो दूसरी ओर पार्टी के भीतर गुटबाजी और नाराजगी खुलकर सामने आ रही है. इस बीच डिप्टी सीएम की यह पोस्ट कई राजनीतिक समीकरणों की ओर इशारा कर रही है.