Himachal Floods: जुलाई-अगस्त के महीने में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश की वजह से आई आपदा ने हजारों परिवारों को प्रभावित किया. हिमाचल प्रदेश सरकार को बारिश की वजह से करीब 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. अब सरकार आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए 'पुनर्वास' की शुरुआत कर चुकी है.


विशेष राहत पैकेज के तहत कुल्लू में आज 324 परिवारों को मकान बनाने के लिए तीन-तीन लाख रुपए की पहली किस्त के रूप में 9.72 करोड़ रुपए की राहत राशि जारी की गई. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने आपदा प्रभावितों को यह राहत राशि बांटी.


राज्य सरकार ने आपदा प्रभावितों को आर्थिक मदद पहुंचाने का काम किया शुरू


इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा (Floods) ने हर किसी को हिला कर रख दिया. बीते 50 साल में इस तरह की आपदा प्रदेश में कभी नहीं गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों पर 4 हजार 500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज जारी किया है. इसमें आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने हिमाचल में प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए मुआवजे में 25 गुना तक की बढ़ोतरी की है.


पटरी पर वापस लौट रही है व्यवस्था- CM सुक्खू 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जुलाई महीने में जब कुल्लू (Kullu) में आपदा आई, तब स्थिति बेहद खराब थी. यहां न तो बिजली की व्यवस्था थी, न पानी और न ही सड़क. लेकिन, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ आम लोगों का सहयोग मिलने से सुविधाओं को अस्थाई रूप से बहाल किया गया. अब व्यवस्था पटरी पर लौटती हुई नजर भी आ रही है. उन्होंने कहा कि कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. इसमें 15 देश के सांस्कृतिक दल हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि कल्लू का पर्यटन कारोबार पहले की तरह दोबारा पटरी पर लौटेगा और प्रदेश खुशहाली की राह पर अग्रसर होगा.


ये भी पढ़ें: Himachal: 22 दिनों से चल रही जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, सरकार से मिला भरोसा