Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर सातवें और आखिरी चरण में मतदान होना है. लोकसभा चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव की घोषणा हुई है. 


इस बीच पक्ष और विपक्ष के बीच बाहर पलटवार का सिलसिला भी जोरों पर है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कांग्रेस से बगावत करने वाले नेताओं पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि निजी स्वार्थ और लालच के गंदे प्रदर्शन को जनता देख रही है और जनता आने वाले वक्त में इसका जवाब देगी.






CM सुक्खू का बीजेपी पर निशाना


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों की जवाबदेही होती है. उन्हें पांच साल तक जिम्मेदारी दी जाती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आया राम-गया राम के साथ खरीद फरोख्त की प्रथा को वही लोग हवा देते हैं, जिन्हें जनादेश और जिम्मेदारी की परवाह नहीं होती.


जनता पर फिर से चुनाव का बोझ डालकर और खुद के लालच और स्वार्थ के चलते लोकतंत्र को कुचलकर भाजपा और स्वार्थी जनप्रतिनिधि सबसे ज्यादा नुकसान जनता का कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी स्वार्थ के लिए किया जा रहे इस गंदे प्रदर्शन को जनता देख रही है और इसका जवाब आने वाले वक्त में मिलेगा.


1 अप्रैल से प्रचार शुरू करेंगे CM सुक्खू


1 अप्रैल से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार भी शुरू करने जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को चुनाव होना है. फिलहाल चुनाव के लिए दो महीने का वक्त पड़ा है.


 भारतीय जनता पार्टी ने अपने चारों प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इसके अलावा छह विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है, लेकिन कांग्रेस की ओर से अभी प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि वह 1 अप्रैल से पूरे प्रदेश का दौर शुरू करेंगे. मुख्यमंत्री राज्य सरकार की ओर से 15 महीने में किए गए काम को लेकर जनता के बीच जाने वाले हैं.


इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh: विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे तीनों निर्दलीय विधायक, बोले- 'इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ तो...'