Himachal Pradesh Cabinet Minister News: हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ( Anirudh Singh) ने रविवार को अपने इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्हें सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ नजर आई. इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि चमियाना में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनकर तैयार हो चुका है. इससे इलाके के सभी लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर फायदा होगा. उन्होंने कहा कि यहां इलाज कराने के लिए प्रदेश भर से लोग आएंगे. इससे न केवल इलाके के लोगों को भी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी, बल्कि रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे.


कोई काम छोटा नहीं होता, न करें शर्म


इलाके के युवाओं को संदेश देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति काम करने में किसी तरह की शर्म न करे. उन्होंने कहा कि ब्लॉक के अंदर और ब्लॉक के बाहर स्थानीय बाशिंदों को काम दिया जाएगा. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता और काम करने में कोई शर्म नहीं करनी चाहिए. जब तक मैं हूं, तब तक इलाके के लोगों को ही रोजगार मिलेगा'. उन्होंने कहा कि इस सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को बनाने के लिए यहां के लोगों ने 262 बीघा जमीन दी है.


वरदान बनेगा सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक


हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जल्द सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के सभी विभाग धीरे-धीरे इस सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में शिफ्ट होंगे. इससे इलाके के लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने का काम करेंगे. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाके प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और यहां के लिए सड़क ही लाइफ लाइन हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादातर गांवों में सड़क बनाने का काम किया जा चुका है. जहां सड़क नहीं है, वहां जल्द से जल्द सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के लिए जो सड़क आ रही है, उसका काम भी जल्द पूरा होगा.


265 करोड़ की लागत से बना है सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक


आईजीएमसी का इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक शिमला के चमियाना में बनकर तैयार हो गया है. इस अस्पताल के पहले फेस का निर्माण पूरा हो चुका है. इसमें करीब 265 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. यह सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक हिमाचल प्रदेश में अपनी तरह का एक अलग संस्थान है. यहां गंभीर रूप से पीड़ित लोगों का उपचार हो सकेगा. अस्पताल के निर्माण की जिम्मेदारी हॉस्पिटल सर्विसेज कंसलटैंसी कॉरपोरेशन के पास है. इस कॉरपोरेशन ही पूरे अस्पताल के निर्माण का खाका तैयार किया है. इस ब्लॉक के निर्माण कार्य का टेंडर सैम इंडिया बिल्टवेल नाम की कंपनी को दिया है. इस सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन 28 सितंबर 2022 को तत्कालीन बीजेपी सरकार के दौरान कर दिया गया था.


यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh: जब शिमला में बच्ची ने राष्ट्रपति को अपना धाटू देने से किया इनकार, आखिर कौन से खतरे से डर रही थी बच्ची?