Bye election in Himachal Pradesh: चुनाव आयोग ने देश के सात राज्यों के 13 विधानसभा क्षेत्र पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होंगे. इन तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होगा और 13 जुलाई को नतीजे आएंगे. देहरा से होशियार ठाकुर, हमीरपुर से आशीष शर्मा और नालागढ़ से कृष्ण लाल ठाकुर ने बतौर विधायक इस्तीफा दिया है.

ये तीनों ही निर्दलीय विधायक के तौर पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. 22 मार्च को तीनों ने इस्तीफा दिया था और 3 जून को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने तीन निर्दलीय विधायकों के इस दिव्य स्वीकार किए थे. तीनों विधानसभा क्षेत्र में 14 जून से 15 जुलाई तक चुनाव आचार संहिता लागू रहेगी.

क्या है उपचुनाव का शेड्यूल?

• अधिसूचना जारी करने की तारीख- 14-06-2024

• नाम निर्देशन करने की आखिरी तारीख- 21-06-2024 

• नाम निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख- 24-06-2024

• अभ्यर्थिताएं वापस लेने की आखिरी तारीख- 26-06-2024

• मतदान की तारीख- 10-07-2024

• मतगणना की तारीख- 13-07-2024

• निर्वाचन सम्पन्नता की तारीख- 15-07-2024

तीनों निर्दलीय विधायकों ने क्यों दिया था इस्तीफा?

बता दें कि 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की सीट के लिए चुनाव हुआ. इस राज्यसभा चुनाव में अल्पमत के बावजूद बीजेपी के हर्ष महाजन की जीत हो गई थी. कांग्रेस के छह विधायकों ने अपने प्रत्याशी डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी के स्थान पर हर्ष महाजन को वोट देकर बगावत कर दी.

छह कांग्रेस विधायकों के साथ तीन निर्दलीय विधायकों ने भी हर्ष महाजन को ही वोट दिया था. इसके बाद से ही छह कांग्रेस विधायक और तीन निर्दलीय विधायक हिमाचल प्रदेश से बाहर चल गए थे.

उपचुनाव में बीजेपी से टिकट की उम्मीद

6 कांग्रेस विधायकों की सदस्यता को तो बजट पर वोटिंग के लिए जारी व्हिप के उल्लंघन में विधानसभा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, लेकिन तीनों निर्दलीय विधायकों ने इससे अलग 22 मार्च को इस्तीफा दिया था. अब संभव है कि तीनों निर्दलीय रहे विधायकों को बीजेपी के चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाएगी.

इससे पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए सभी 6 पूर्व विधायकों को भी बीजेपी ने उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया. इनमें सिर्फ धर्मशाला से सुधीर शर्मा और बड़सर से इंद्र दत्त की जीत हुई. अन्य चार प्रत्याशी चुनाव हार गए. अब निर्दलीयों को उम्मीद है कि उन्हें बीजेपी से टिकट मिल सकता है. 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का अंक गणित 

• विधानसभा में कुल सीट- 68 • बहुमत का आंकड़ा- 34• विधानसभा में मौजूदा सदस्य- 65• बहुमत का मौजूदा आंकड़ा- 33• कांग्रेस के सदस्य- 38• बीजेपी के सदस्य- 27• शेष तीन सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव

किन-किन राज्यों में होने हैं उपचुनाव? 

चुनाव आयोग ने सात राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है. इनमें बिहार की एक, पश्चिम बंगाल की चार, तमिलनाडु की एक, मध्य प्रदेश की एक, उत्तराखंड की दो, पंजाब की एक और हिमाचल की तीन सीटों पर उपचुनाव होने हैं.

ये भी पढ़े : हिमाचल विधानसभा की 3 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, क्या सुक्खू सरकार पर आने वाला है संकट?