By-election in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में वार पलटवार जारी है. इस बीच उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन दिनों जयराम ठाकुर वह सब बातें कंगना रनौत से बुलवाते हैं, जो वह खुद नहीं बोल पाते. 


मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, ''जयराम ठाकुर को ऊना से सीधी आवाज जानी चाहिए. उन्हें पता चलना चाहिए कि कांग्रेस सरकार पूरी मजबूती के साथ खड़ी है.कांग्रेस सरकार विधानसभा में बहुमत में है. मौजूदा वक्त में 62 सदस्यों वाले हाउस में 34 विधायक कांग्रेस के पास हैं. कुल 68 सदस्यों वाले वास्तविक हाउस में भी कांग्रेस को सिर्फ एक विधायक की जरूरत है.'' 


...चिंता बीजेपी को नहीं करनी चाहिए- मुकेश अग्निहोत्री


उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में तीन निर्दलीय विधायक भी विधानसभा से बाहर हो जाएंगे और हाउस 65 सदस्यों का हो जाएगा. बाद में तीन अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी उपचुनाव होंगे. ऐसे में कांग्रेस के बहुमत की चिंता बीजेपी को नहीं करनी चाहिए.


मुकेश अग्निहोत्री के गृह जिला ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है. यहां कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक शर्मा चुनावी रण में हैं. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विवेक शर्मा के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वे बतौर विधायक विवेक शर्मा को 4 जून के अपने को अपने साथ शिमला ले जा रहे हैं.


उपचुनाव के बाद मजबूत होगी सरकार- अग्निहोत्री
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीजेपी ने जिस प्रकार से हिमाचल की देवभूमि में धनबल से सरकार तोड़ने की साजिश रची. इस साजिश को प्रदेश की जनता करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार भाजपा की साजिश के बाद और मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि इन उपचुनाव के परिणाम के बाद सरकार पूरी तरह मजबूत होगी. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आने वाले उपचुनाव को भी कांग्रेस पार्टी जीतेगी. उन्होंने कहा कि 4 जून तो भाजपा के नेताओं को हम याद करवाते रहेंगे.


ईमान बेचने वालों को सबक सिखाने की जरूरत- अग्निहोत्री
कुटलैहड़ के घड़वासड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो बिक गए, जिन्होंने ईमान बेच दिया, उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ऊना जिला के दो विधायकों ने कांग्रेस पार्टी को धोखा दिया, लेकिन कांग्रेस पार्टी की सरकार को बचाने के लिए ऊना के दो विधायक जिनमें वे खुद और सुदर्शन बबलू सरकार के साथ खड़े रहे. यह भी इतिहास में दर्ज होगा. उन्होंने कहा कि आज फिर जिला ऊना के पास मौका आया है कि धोखा देने वालों की परमानेंट नो एंट्री करें और गगरेट व कुटलैहड़ से कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत दिलाकर सरकार को मजबूत बनाएं.


कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, क्या है पूरा मामला?