Mandi Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव में हो रहे प्रचार के दौरान शब्दों की मर्यादा तार-तार हो रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों पक्षों की ओर से ही अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ जमकर टिप्पणी की जा रही है.


इस बीच मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ हिमाचल कांग्रेस कमेटी कानूनी एवं मानवाधिकार विभाग मंडी ने चुनाव आयोग को शिकायत दी है. इस शिकायत में मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप हैं.


विक्रमादित्य सिंह की छवि धूमिल
कांग्रेस के कानूनी एवं मानवाधिकार विभाग ने अपनी शिकायत में कहा है कि 21 मई को भारतीय जनता पार्टी की रैली में कंगना रनौत ने एक बयान दिया. कांग्रेस का आरोप है कि सार्वजनिक मंचों से इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया है. 


शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कंगना रनौत चुनावी रैलियां में कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह की छवि धूमिल करने के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रही है. चुनावी सभा में विक्रमादित्य सिंह को गुंडा, महाचोर और बिगड़ैल जैसे शब्दों से संबोधित किया जा रहा है. ऐसे में इस तरह की भाषा इस्तेमाल करने के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए. यह शिकायत कानूनी एवं मानवाधिकार विभाग के कानूनी समन्वयक नरेश वर्मा और विनय मेहता की ओर से दी गई है.


हॉट सीट है हिमाचल का मंडी संसदीय क्षेत्र 
मंडी संसदीय क्षेत्र देश भर में हॉट सीट बनी हुई है. यहां भारतीय जनता पार्टी की कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के बीच मुकाबला है. लंबे वक्त से यहां दोनों ही प्रत्याशी एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. शुरुआत में विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को अपनी बड़ी बहन और कंगना रनौत ने भी विक्रमादित्य सिंह को अपना छोटा भाई बताया. तब से लेकर अब तक दोनों ही नेताओं के बीच जमकर सियासी वार-पलटवार हो रहा है. दोनों नेता न सिर्फ एक-दूसरे पर राजनीतिक, बल्कि जमकर व्यक्तिगत टिप्पणी भी कर रहे हैं.


राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट करने से पहले आईडी लखनपाल ने क्या-क्या किया? CM सुक्खू ने खोले राज