Himachal Pradesh: इन दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र में मुख्यमंत्री की ओर से पेश किए गए बजट पर गंभीर चर्चा हो रही है. पक्ष-विपक्ष में खूब तीखे वार-पलटवार भी नजर आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सियासी नोकझोंक के बीच माहौल उस वक्त खुशनुमा हो गया, जब नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से कहा कि वह उन्हें मुख्यमंत्री ही बोले ऐसा सुनकर उन्हें अच्छा लगता है.


दरअसल, रविवार के अवकाश के बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा का प्रश्न काल दोपहर दो बजे शुरू हुआ. विधानसभा में पहले ही सवाल करुणामूलक आधार पर नौकरियों से जुड़ा हुआ आया. मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान यह जवाब दे रहे थे. इसमें मूल सवाल भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज और सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा का था. करुणामूलक आधार पर सरकार की ओर से दी जाने वाली नौकरियां को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अनुपूरक सवाल पूछने के लिए स्पीकर की अनुमति मांगी.


'मुख्यमंत्री बोलिए अच्छा लगता है'


स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने जब जय राम ठाकुर का नाम पुकारा, तो वह गलती से मुख्यमंत्री बोलने लगे. स्पीकर के मुंह से 'माननीय मुख्य' शब्द ही निकला था, लेकिन उन्होंने तभी संभालते हुए माननीय मुख्यमंत्री की जगह माननीय नेता प्रतिपक्ष कहा. इस पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अपनी सीट पर खड़े होकर स्पीकर से कहने लगे आपके मुंह से अच्छा लग रहा था यह सुनकर.


स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने भी हाजिरजवाबी के साथ कहा- पूर्व मुख्यमंत्री महोदय. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने फिर कहा कि जो पहले बोला था, वह ज्यादा अच्छा लग रहा था. स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने फिर मुस्कुराते हुए कहा कि आप पहले पांच साल मुख्यमंत्री रह लिए. अभी तो 27 के बाद है. फिर जयराम ठाकुर ने कहा कि चलिए वह भी होगा.


सदन में जमकर लगे ठहाके


इस बीच विधायक विनोद कुमार भी स्पीकर की तरफ देखते हुए कहने लगे इसका मतलब यह है कि आपको भी विश्वास है कि ऐसा होगा यानी सत्ता परिवर्तन होगा. इस पर स्पीकर ने कहा कि यह तो लोग डिसाइड करेंगे यानी सत्ता में कौन आएगा, यह जनता तय करेगी. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चुटकी लेते फिर पूछा कि क्या आप फरवरी 27 की बात कर रहे हैं? इस पर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि मैं साल 2027 की बात कर रहा हूं.


बता दें कि 27 फरवरी को राज्यसभा का चुनाव है और साल 2027 में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बीच हुए छोटे से संवाद ने सदन का माहौल खुशनुमा कर दिया और इस दौरान सदन में जमकर ठहाके लगे.


ये भी पढ़ें- Himachal: हिमाचल में तीन साल में जन्मजात विसंगतियों के साथ पैदा हुए 1890 बच्चे, विधानसभा में मिले जवाब से खुलासा