Himachal News: एक भाई अपनी बहन के प्यार के लिए क्या कर सकता है? शायद वह सब कुछ जो सोच से परे हो. ऐसा ही एक जज्बे से भरा और सोच से दूर भाई पवन ने अपनी बहन ऋषिका के लिए कर दिखाया. बहन ऋषिका के सामने जब 100 सेंटीमीटर बर्फबारी के बीच चार किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की चुनौती आई, तो भाई न सिर्फ उसकी ढाल बना बल्कि उसने अपनी बहन के लिए रास्ता भी बनाया. 


सोशल मीडिया पर अब पवन के अपनी बहन के इस प्यार की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. इन दिनों हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा चल रही है और प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. लाहौल स्पीति में भी भारी बर्फबारी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बर्फबारी के बीच पवन ने अपनी बहन को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया. सोमवार (4 फरवरी) को 12वीं क्लास का पेपर था. 






वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ऋषिका को परीक्षा देने के लिए जाना था, लेकिन भारी बर्फबारी से रास्ता बंद पड़ा था. पवन ने रास्ता बनाया और अपनी बहन ऋषिका को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया. पवन ने खंगसर से लेकर गोंधला परीक्षा केंद्र तक बर्फ में रास्ता बनाया. इलाके के ही एक शख्स ने इसकी वीडियो अपने मोबाइल से शूट कर ली और अब यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. 


साढ़े तीन घंटे में पहुंचे परीक्षा केंद्र
इस संबंध में ऋषिका के भाई पवन ने कहा कि सुबह करीब 5:30 बजे वह घर से निकले थे. चार किलोमीटर का रास्ता तय करने में उन्हें साढ़े तीन घंटे का वक्त लग गया. शुरुआत में परीक्षा केंद्र तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, लेकिन जैसे-जैसे आगे बढ़े तो रास्ता बनता चला गया. भाई पवन ने कहा कि वह सिर्फ अपनी बहन को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के मकसद से ही घर से निकला था. कड़ी मशक्कत के बाद उसने बहन ऋषिका को वक्त पर परीक्षा केंद्र पहुंचाया और पेपर दिलवाया.


ये भी पढ़ें:


Himachal: क्या हिमाचल प्रदेश में प्रतिभा सिंह बचा पाएंगी अपनी सीट? सर्वे में बड़ा खुलासा