HP Board 12th Result: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार परिणाम 79.4 फ़ीसदी रहा है. एक लाख 05 हजार 5369 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें 83 हजार 418 विद्यार्थी पास हुए हैं. परीक्षा परिणाम में इस बार भी बेटियों का दबदबा नजर आ रहा है. साइंस स्ट्रीम में ओजस्विनी उपमन्यु ने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है. ओजस्विनी को 500 में से 493 नंबर मिले हैं. उन्होंने 98.6 फीसदी अंक हासिल किए. जिला ऊना के घनारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा ने परिवार के साथ अपने इलाके का भी नाम रोशन किया है.


इसके अलावा कॉमर्स स्ट्रीम में सिरमौर जिला के सराहन की छात्रा वृंदा ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया. वृंदा ने 500 में से 492 अंक हासिल किए. उन्हें 98.4 फीसदी अंक मिले हैं. आर्ट्स स्ट्रीम में पहले स्थान पर 4 विद्यार्थी रहे हैं। चारों ने 500 में से 487 अंक हासिल किए हैं. इनमें ऊना की तनेजा शर्मा, करसोग की दिव्य ज्योति, पोर्टमोर की नूपुर कैथ और सिरमौर के जयेश शामिल हैं.


13 हजार 335 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए परिणामों में 13 हजार 335 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है. इसके अलावा 8 हजार 139 विद्यार्थी परीक्षा में फेल भी हुए हैं. साल 2022 में 12वीं कक्षा का परिणाम 93.90 फीसदी रहा था. बीते वर्ष परीक्षा परिणाम 18 जून को घोषित किया गया था. इस साल स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से करीब एक महीना पहले ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. परीक्षा परिणाम हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.


अप्रैल महीने में शुरू हुई थी पेपर चेकिंग 
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में शुरू हुआ था. बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम को जल्द घोषित करने के लिए बोर्ड प्रबंधन ने अपने कुछ कर्मचारियों की छुट्टियां तक रद्द की थीं. बोर्ड की ओर से इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए प्रदेश में 2 हजार 200 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. शुक्रवार देर शाम तक 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम तैयार कर लिया गया था.




ये भी पढ़ें:- HRTC को हर महीने हो रहा 69 करोड़ का नुकसान, क्या हैं घाटे से उबरने का प्लान?