Himachal BJP Working Committee Meeting: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) स्थित राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ में बीजेपी (BJP) प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है. इस बैठक की अध्यक्षता हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal) करेंगे. बिंदल के दोबारा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कार्यसमिति की बैठक हो रही है. इस बैठक में प्रदेश बीजेपी के आला नेता हिस्सा लेंगे. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नौ साल पूरे होने और साल 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी. हालांकि, पार्टी अध्यक्ष बदले जाने के बाद पार्टी के भीतर बदलावों की चर्चा भी जोरों पर है, लेकिन फिलहाल इसकी संभावना न के बराबर है. क्योंकि एक साल से भी कम वक्त में लोकसभा के चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में पार्टी केवल छोटे और जरूरी बदलाव ही करने के मूड में नजर आ रही है.


30 मई से महासंपर्क अभियान की शुरुआत
30 मई को मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने जा रहे हैं. इसी दिन से देश भर में बीजेपी महासंपर्क अभियान का भी आगाज कर रही है. हिमाचल प्रदेश में भी इस अभियान की शुरुआत होगी. इस अभियान को तीन अलग-अलग चरणों में किया जाना है. महाभियान को आम जनता तक पहुंचाने के लिए भी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में चर्चा होगी. इसके अलावा यह महाभियान ही साल 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए उतरने की शुरुआत भी होगी. इसलिए बैठक में इन मुद्दों को भी ध्यान में रखकर चर्चा की जाएगी.


रिकॉर्ड मतों से हासिल की थी जीत
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन असाधारण रहा था पार्टी ने न केवल चारों लोकसभा सीट पर जीत हासिल की बल्कि सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में भी लीड हासिल कर रिकॉर्ड स्थापित कर दिया. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चारों प्रत्याशी रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल कर संसद पहुंचे थे. वहीं साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांगड़ा में बीजेपी ने 4 लाख 77 हजार 623, मंडी में 4 लाख 5 हजार 559, हमीरपुर में 3 लाख 99 हजार 572 और शिमला में 3 लाख 27 हजार 515 के मार्जिन से जीत दर्ज की थी. ऐसे में बीजेपी चाह रही है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड पर साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी दोहराया जाए. हालांकि, हिमाचल बीजेपी के सामने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की भी बड़ी चुनौती रहने वाली है. क्योंकि बीते तीन चुनाव में बीजेपी को लगाता हार मिली है. इनमें साल 2021 के उपचुनाव, साल 2022 के विधानसभा चुनाव और साल 2023 के नगर निगम शिमला चुनाव शामिल है.



ये भी पढ़ें:- HRTC को हर महीने हो रहा 69 करोड़ का नुकसान, क्या हैं घाटे से उबरने का प्लान?