Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में साथ में और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज कांग्रेस के को सियासी हालात हुए हैं, उसके पीछे नेहरू-गांधी परिवार ही मुख्य वजह है.


नेहरू-गांधी परिवार के नेतृत्व से कांग्रेस का नुकसान


डॉ. राजीव बिंदल ने एबीपी न्यूज के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी भी अन्य नेताओं की तरह सम्माननीय हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिद्वंदियों प्रति भी सम्मान का भाव जरूरी है. उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लगातार ऊपर से नीचे की तरफ आ रही है. उन्होंने कहा कि 500 सीट से लेकर कांग्रेस आज 50 सीटों तक आ पहुंची है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में तो कांग्रेस 30 सीटों तक पहुंचने वाली है. उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है, उसके पीछे नेहरू-गांधी परिवार का नेतृत्व ही वजह है.


कांग्रेस का नेतृत्व पूरी तरह दिशाहीन


डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व की सरकार आगे सिर्फ तीन राज्यों तक सीमित रह गई है. नेतृत्व का काम पार्टी कार्यकर्ताओं को दिशा देने का होता है, लेकिन कांग्रेस का नेतृत्व पार्टी को दिशाहीन करने का काम कर रहा है.


डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास ऐसा नेतृत्व है, जो देश को तेजी से आगे बढ़ने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है और पूरा विश्व हिमाचल का लोहा मानता है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने चारों लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया है.


संघर्षों के साथ हिमाचल ने पूरा किया 76 साल का सफर, छोटे पहाड़ी राज्य ने हासिल की कई बड़ी उपलब्धियां