Atal Tunnel Snowfall: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित कई इलाकों में बर्फबारी हुई है. वहीं आज गुरुवार (29 दिसंबर) को साउथ पोर्टल पर भीड़ और बर्फबारी के कारण अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के पास करीब 100 वाहन फंसे हुए हैं. कुल्लू पुलिस के अधिकारी वाहनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए मौके पर मौजूद हैं. इससे पहले हिमाचल ट्रैफिक पुलिस ने बर्फबारी को लेकर पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों के लिए सूचना जारी की थी.


हिमाचल प्रदेश ट्रैफिक-टूरिस्ट व रेलवे पुलिस ट्विटर की तरफ से ट्वीट कर लिखा- "आवश्यक सूचना, बाहरी राज्यों से आए हुए सभी पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को  सूचित किया  जाता है कि रोहतांग में बर्फ़बारी शुरू हो चुकी है. इसलिए कोई भी पर्यटक व स्थानीय नागरिक नेहरु कुंड से आगे अपनी वाहनों को ना लेकर जायें."



बता दें कि हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों कुफरी, मनाली और नारकंडा में आज गुरुवार को नए साल से पहले हल्की बर्फबारी हुई, जिससे यहां पर मौजूद सैलानी खुशी से झूम उठे. इससे पहले शुक्रवार को हिमाचल के लोकल मौसम विभाग कार्यलय ने चंबा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों के निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और कई स्थानों पर बर्फबारी होने की घोषणा की थी.


ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात


वहीं बर्फबारी की वजह से सैलानी शिमला और अन्य पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं और सड़कें वाहनों से जाम हैं. जिससे ट्रैफिक जाम हो रहा है और जिला प्रशासन ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है. टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एम के सेठ ने कहा कि गुरुवार को होटलों में लगभग 60 प्रतिशत लोग भरे हुए थे और पर्यटन उद्योग को उम्मीद थी कि नए साल पर बर्फबारी से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. वहीं केलांग और कुकुमसेरी रात में सबसे ठंडे रहे, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इसके बाद कल्पा में शून्य से 2.1 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.


Himachal Pradesh News: पूर्व CM जयराम ठाकुर ने अब तक नहीं छोड़ा सरकारी आवास, डिप्टी सीएम ने शायराना अंदाज में कसा तंज