Himachal Political Crisis: हिमाचल में सियासी संकट के बीच कांग्रेस के छह बागी विधायक हरियाणा के पंचकूला से शिमला के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए हैं. इन विधायकों ने मंगलवार को क्रॉस वोटिंग की थी. यानि उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष महाजन को वोट किया था. अब सवाल है कि ये विधायक आज भी यही रुख रखते हैं या कांग्रेस की सुक्खू सरकार का साथ देते हैं.


इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर ने विधायकों के साथ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से मुलाकात की. इसके बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष कुछ विधायकों को सस्पेंड कर सकते हैं. कांग्रेस बहुमत खो चुकी है.बजट पर डिवीजन की अनुमति दिया जाना चाहिए. बता दें कि हिमाचल में इस समय विधानसभा का सत्र भी चल रहा है.