Sukhvinder Singh Sukhu On Operation Sindoor: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद हिमाचल प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य की सीमाओं में चौकसी बढ़ा दी गई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद बुधवार को प्रस्तावित अपना बंजार दौरा रद्द कर दिया और प्रदेश सचिवालय में आपात बैठक बुलाकर प्रशासन को सतर्क रहने के आदेश जारी किए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद सरकार पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है. बॉर्डर एरिया में पुलिस को कड़ी नजर रखने के आदेश जारी किए है. उन्होंने कहा कि वीरभूमि हिमाचल के जवान देश की सुरक्षा में हमेशा आगे रहे हैं. कई जवान देश के लिए शहीद हुए हैं. पाक को उसकी नापाक हरकत के लिए सेना ने सबक सिखाया है. जिसके लिए सेना को बधाई है.
केंद्र से सुरक्षा के लिए आ रहे आदेशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है और किया जाएगा. सीमा में शिक्षण संस्थानों को बंद करने या खोलने को लेकर उपायुक्तों को स्थिति के आधार पर फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है.
मुख्यमंत्री एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, ''हमें भारतीय सेना की कार्रवाई पर गर्व है. सेना के तीनों अंगों ने दबाव बनाकर सटीक और सफल कार्रवाई की है. इसके लिए हम भारतीय सेना को बधाई देते हैं और उनके साथ मजबूती से खड़े हैं.
हमारे प्रदेश ने पहले भी देश की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया है. देश के अधिकतम परमवीर चक्र हिमाचल के वीर सैनिकों और वीर सपूतों ने जीते हैं.
साथ ही, हमने उच्च स्तरीय बैठक की है, जिसमें अधिकारियों को सतर्क और सजग रहने के निर्देश दिए हैं. विशेष रूप से सीमावर्ती ज़िलों में अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. मैं सभी पुलिस अधीक्षकों के संपर्क में हूँ.
हम तकनीकी आधार पर इनपुट एकत्र कर रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से दुश्मन देश द्वारा किए जाने वाले भ्रामक प्रचार से कैसे निपटना है, इसके लिए भी हमने निर्देश दिए हैं''.
बैठक में हिमाचल पुलिस प्रमुख अतुल वर्मा, STP हेड अजय कुमार यादव, ADGP लॉ एंड ऑर्डर अभिषेक त्रिवेदी, IG इंटेलिजेंस, DIG लॉ एंड ऑर्डर भी आपात बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं. सीएम प्रदेश के उच्च अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. हिमाचल के लाहौल स्पीति और किन्नौर की सीमाएं तिब्बत चीन के साथ लगती है तो वहीं चम्बा जम्मू कश्मीर से सटा हुआ इलाका है. साथ ही हिमाचल में कई विद्युत परियोजनाएं है. जिसके मद्देनजर हिमाचल में अलर्ट जारी किया गया है.