Himachal News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव राम दास धीमान ने रविवार को मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner) के तौर पर शपथ ग्रहण की. यह शपथ ग्रहण (swearing) समारोह शिमला स्थित राजभवन (Raj Bhavan) में हुआ. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ कांग्रेस विधायक मौजूद रहे. आईएएस अधिकारी आरडी धीमान (RD Dhiman) 31 दिसंबर को ही मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए हैं. 30 दिसंबर को ही हिमाचल प्रदेश सरकार ने उनकी नियुक्ति मुख्य सूचना आयुक्त के तौर पर कर दी थी. रविवार को धीमान ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली.


पूर्व सरकार ने घबराहट में खाली रखे संवैधानिक पद- CM सुक्खू 


मुख्य सूचना आयुक्त के तौर पर आरडी धीमान की शपथ के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा कि पूर्व सरकार ने घबराहट में संवैधानिक पदों को खाली रखा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसी भी संवैधानिक पद को खाली नहीं रहने देगी. साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जल्द ही हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल (Cabinet) का विस्तार होगा. हिमाचल की कांग्रेस सरकार जो पहला बजट पेश करेगी, उसमें सरकार की प्राथमिकता साफ तौर पर नजर आएगी. उन्होंने कहा कि वह उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और अपने वरिष्ठ विधायकों के सहयोग से बेहतरीन बजट लाने की कोशिश में लगे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वे अपनी सोच बजट के जरिए दर्शाने की कोशिश करेंगे.


छह महीने बाद भरा गया मुख्य सूचना आयुक्त का पद


हिमाचल प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त का पद 30 जून से ही खाली चल रहा था. नरेंद्र चौहान के रिटायर (Retire) होने के बाद इस पद पर नई नियुक्ति नहीं हो सकी थी. हिमाचल प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त बनने के लिए 51 अधिकारियों ने अप्लाई किया था. इन सभी अधिकारियों में आरडी धीमान पर सुक्खू सरकार ने भरोसा जताया है. 1988 बैच के अधिकारी आरडी धीमान का मुख्य सूचना आयुक्त के तौर पर कार्यकाल तीन साल का होगा.


जिला ऊना से संबंध रखते हैं आरडी धीमान


भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के अधिकारी आरडी धीमान जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. धलवाड़ी गांव से संबंध रखने वाले आरडी धीमान अपनी कड़ी मेहनत से इस पद तक पहुंचे हैं. आरडी धीमान के पिता साधु राम लकड़ी का काम कर परिवार का पालन-पोषण करते थे. आरडी धीमान की माता वतनी देवी गृहिणी थीं. आरडी धीमान ने साल 1988 में भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने कई पदों पर सेवाएं देकर हिमाचल प्रदेश के सर्वोच्च अधिकारी का पद हासिल किया. अब आरडी धीमान हिमाचल प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त की एक और बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे.


यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: प्रबोध सक्सेना होंगे हिमाचल के नए मुख्य सचिव, सोमवार को संभालेंगे कार्यभार