हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान सदन में हंगामा हुआ. हिम केयर योजना को लेकर बीजेपी विधायक विनोद कुमार द्वारा सरकार से प्रश्नकाल में प्रश्न किया. जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकल गए.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के विधायक ने हिम केयर योजना को लेकर सवाल पूछा था. इस पर सरकार की ओर से उचित जवाब नहीं मिला. विपक्ष के विधायक की ओर हिमकेयर योजना से जुड़ा मार्मिक वाकया सुनाया गया तो मुख्यमंत्री और अधिकांश मंत्री मुस्कुरा रहे थे.

'सदन में मुख्यमंत्री की हो गई है हास्यास्पद स्थिति'

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन में मुख्यमंत्री की स्थिति हास्यास्पद हो गई है. मंत्री विधायक उनकी सुनने को तैयार नहीं है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिम केयर योजना के तहत इलाज नहीं हो रहा है और अस्पतालों का बकाया चुकाने के लिए लोगों को अपने जेवर गिरवी रखने पड़ रहे हैं. यह पहली घटना नहीं है, चंबा में भी ऐसा हुआ है. जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है और अस्पतालों पर 365 करोड़ से ज्यादा की देनदारियां हैं.

' नहीं सुन रहा है कोई मुख्यमंत्री की'

अस्पताल हिमकेयर योजना के तहत इलाज करने से इंकार कर रहे हैं, लेकिन सरकार हिम केयर को जारी का दावा करती है. मुख्यमंत्री की स्थिति हास्यास्पद है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बाद मंत्री और विधायक जवाब देते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की कोई नहीं सुन रहा है.

वॉकआउट के बाद विपक्ष फिर सदन में पहुंचा, लेकिन पॉइंट ऑफ ऑर्डर में मामला फिर बिगड़ गया. दरअसल सत्ता पक्ष ने जय राम ठाकुर द्वारा सदन में व्यवस्थाओं को तार तार करने के शब्दों पर आपत्ति की. इसी बीच राजस्व मंत्री जगत नेगी ने उल्टा बीजेपी से लेकर पीएम तक को व्यवस्थाओं को तार तार करने का आरोप लगाया. जिससे विपक्ष नाराज हो गया और सदन से नारेबाजी करते हुए दोबारा से वॉकआउट कर गया. इतना ही नहीं विपक्ष ने पूरे सत्र में राजस्व मंत्री के बायकॉट की बात कही. विपक्ष ने कहा कि न तो वह जगत नेगी से सवाल पूछेंगे न ही उनकी चर्चा में भाग लेंगे.

'मुझे ईट का जवाब पत्थर से देना आता हैं'

सरकार में राजस्व मंत्री जगत नेगी ने कहा कि बीजेपी की धमकी से डरने वाला नहीं हूं, मुझे ईट का जवाब पत्थर से देना आता हैं. सराज में उनकी गाड़ी पर लगे तिरंगे पर काले झंडे और जूते फेंके. एक तरफ बीजेपी तिरंगा यात्रा निकलती है तो दूसरी तरफ तिरंगे का अपमान करती है.

उधर विपक्ष के वॉकआउट पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एक घण्टे में तीन बार वॉकआउट करना गलत है. विपक्ष दिशाहीन है. सदन में दोनों पक्षों की बात होती है. स्पीकर विपक्ष को ज्यादा समय देते हैं, विपक्ष फ्रस्ट्रेशन में है जो बात सुने बगैर विपक्ष वॉकआउट कर रहा है.

बीजेपी पांच गुटों में बंटी है. मंत्री जगत नेगी संवैधानिक पद पर हैं उनका जबाव सुनना चाहिए. सीएम ने कहा कि जगत नेगी सबसे ज्यादा इफेक्टिव मिनिस्टर हैं.