Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी है. इस बीच कांग्रेस-बीजेपी में वार और पलटवार का सिलसिला जारी है.



हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

'बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से जनता परेशान'
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज पूरा देश बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है. महंगाई और बेरोजगारी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने से पहले हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

इसके अलावा आम जनता के खाते में वादे के मुताबिक 15 लाख रुपए भी नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रदेश में केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, उससे देश का लोकतंत्र खतरे में है.

'कांग्रेस हर वादा करती है पूरा'
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव के लिए जो न्याय पत्र जारी किया है. वह देश में असमानता को दूर करने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि पांच न्याय और 25 गारंटी बेहद महत्वपूर्ण है. इससे देश में असमानता दूर होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, उसे हर हाल में पूरा करती है. कांग्रेस ने जनता से जो वादे किए हैं, उन्हें सत्ता में आने के बाद पूरा किया जाएगा.


हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस का यह न्याय पत्र देश में हो रहे अन्याय के खिलाफ है. उन्होंने देश में चल रही एनडीए सरकार को पूरी तरह विफल कर दिया है.


ये भी पढ़ें: सुधीर शर्मा का दावा- सुक्खू सरकार दे रही 'हिमाचल फॉर सेल' को बढ़ावा, जानें क्यों कहा ऐसा