Himachal Monsoon Alert: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. बारिश की वजह से आम जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. इसके अलावा भारी बारिश की वजह से आम जनता का कारोबार प्रभावित हुआ है. सरकारी संपत्ति के साथ लोगों की निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है. हिमाचल प्रदेश आपदा प्राधिकरण के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश सरकार को 785.51 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. 


किस विभाग को हुआ कितना नुकसान
इनमें जल शक्ति विभाग को 350.15 करोड़ रुपए, लोक निर्माण विभाग को 355.96 करोड़ रुपए, बिजली विभाग को 0.92 करोड रुपए, बागवानी विभाग को 70.36 करोड़ रुपए और शहरी विकास विभाग को 0.41 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का कहना है कि बीते तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद नुकसान का आंकड़ा चार हजार करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.


1239 सड़कें बारिश की वजह से बंद
हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से 1 हजार 239 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. इसके अलावा तीन मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हैं. भारी बारिश के चलते मंडी कुल्लू नेशनल हाईवे 21, लाहौल स्पीति का नेशनल हाईवे- 505 और शिमला-चंडीगढ़ हाईवे फिलहाल बंद है. इसके अलावा प्रदेश भर में 2 हजार 577 बिजली और 1 हजार 418 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं. मॉनसून में अब तक 73 घर पूरी तबाह हो चुके हैं. इसके अलावा 163 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश में सात दुकानों और 191 पशु घर को भी तबाह कर दिया. प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से अब तक 72 लोगों और 366 जानवरों की जान चली गई है. बीते दो दिन में ही प्रदेश भर में हो रही बारिश ने 29 लोगों की जान ले ली है.


जनता के लिए एडवाइजरी
हिमाचल प्रदेश में अभी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. लोगों को गैर जरूरी होने पर यात्रा न करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा नदी-नालों के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए इनके आसपास न जाने की भी हिदायत दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें, तो प्रदेश भर में 12 जुलाई तक मौसम खराब रहने का अनुमान है. इसके बाद मौसम खुलेगा और आम जन जीवन वापस पटरी की तरफ लौटेगा. लगातार हो रही बारिश की वजह से शिमला में बीते पांच दिनों से पेयजल संकट पैदा हो चुका है. लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Weather: हिमाचल में बारिश से हाहाकार! बीते दो दिन में 29 की मौत, चार हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान