Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी और इस चुनाव के नतीजे गुरुवार 8 नवंबर को जारी कर दिए गए. राज्य की 68 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 40 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं बीजेपी को 25 और अन्य 3 सीटों पर निर्दलीयों की जीत हुई. इस चुनाव में 8 विधानसभा सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिली, जहां पर हार-जीत का अंतर 1 हजार वोटों से कम रहा.


हिमाचल की जिन 8 सीटों पर जीत-हार का अंतर एक हजार से कम रहा है उन आठ सीटों में पांच कांग्रेस के खाते में गई हैं. इसके साथ ही तीन सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. अगर इन सीटों के नाम की बात करें तो इनमें भोरंज सीट, श्री नैनादेवी विधानसभा सीट, बिलासपुर विधानसभा सीट, शिलाई विधानसभा सीट, सुजानपुर विधानसभा सीट, रामपुर विधानसभा सीट, द्रंग विधानसभा सीट और श्रीरेणुका जी विधानसभा सीट का नाम शामिल है.


इन 8 सीटों पर हार-जीत का अंतर 1 हजार वोटों से कम रहा.


भोरंज सीट 


हिमाचल प्रदेश की भोरंज सीट पर सबसे छोटी जीत का रिकॉर्ड दर्ज हुआ, इस सीट पर महज 60 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार ने बीजेपी उम्मीदवार अनिल धीमान को हराया. कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश कुमार को 24779 वोट और बीजेपी उम्मीदवार अनिल धीमान को 24719 वोट मिले.


श्री नैनादेवी विधानसभा सीट 


वहीं हिमाचल की श्री नैनादेवी विधानसभा सीट पर भी कांटे की टक्कर देखने को मिली, इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने कांग्रेस के राम लाल ठाकुर को 171 वोटों के अंतर से हराया. इस करीबी मुकाबले में रणधीर शर्मा को कुल 29403 वोट मिले, जबकि राम लाल ठाकुर को 29232 वोट मिले.  


बिलासपुर विधानसभा सीट 


इसके साथ ही हिमाचल की बिलासपुर विधानसभा सीट पर भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और यहां बीजेपी के उम्मीदवार त्रिलोक जम्वाल ने 276 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार त्रिलोक को 30988 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी बंबर ठाकुर को कुल 30712 वोट मिले.


शिलाई विधानसभा सीट


हिमाचल प्रदेश की शिलाई विधानसभा सीट पर भी बेहद नजदीकी मुकाबला देखने को मिला. इस सीट पर कांग्रेस के हर्षवर्धन चौहान ने 382 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को 32093 वोट और दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी उम्मीदवार बल्देव सिंह को 31711 वोट मिले.


सुजानपुर विधानसभा सीट


इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की सुजानपुर विधानसभा सीट पर भी करीबी मुकाबला देखने को मिला, इस सीट पर जीत-हार का अंतर 399 वोटों का रहा. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजिंदर सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार रणजीत सिंह राणा को हरा दिया. जहां कांग्रेस प्रत्याशी राजिंदर सिंह को 27679 वोट और बीजेपी उम्मीदवार रणजीत सिंह राणा को 27280 वोट मिले. 


रामपुर विधानसभा सीट


हिमाचल विधानसभा की रामपुर विधानसभा सीट परा कांग्रेस उम्मीदवार नंद लाल ने 567 के अंतर से बीजेपी उम्मीदवार को हराया है. यहां पर कांग्रेस उम्मीदवार नंद लाल को 28397 वोट और बीजेपी उम्मीदवार कौल सिंह को 27830 वोट मिले.


द्रंग विधानसभा सीट


हिमाचल की द्रंग विधानसभा सीट पर काफी दिलचस्प मुकाबला रहा, इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पूर्ण चंद ठाकुर ने 618 वोटों से जीत दर्ज की. बीजेपी प्रत्याशी पूर्ण चंद ठाकुर को 36572 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह को 35954 वोट मिले.


श्रीरेणुका जी विधानसभा सीट


वहीं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में श्री रेणुका जी विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विनय कुमार ने 860 वोटों के अंतर से बीजेपी उम्मीदवार नरेन सिंह को हराया. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को 28642 वोट और बीजेपी उम्मीदवार को 27782 वोट मिले.


Himachal Election Results 2022: हिमाचल कांग्रेस में नई नहीं है मुख्यमंत्री के लिए खींचतान, 10 साल बाद फिर इतिहास दोहरा रही कांग्रेस