Himachal Election Result: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज 8 दिसंबर को आ गया है. गुजरात में बीजेपी ने जीत हासिल की है और वहीं हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. कांग्रेस की लंबे अरसे के बाद पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी हुई है. इससे पहले कांग्रेस ने साल 2018 में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई थी. जिसमें से मध्य प्रदेश की सत्ता उनकी हाथ से चली गई और मध्य प्रदेश में फिर से शिवराज सरकार की वापसी हो गई. 


वर्तमान समय की बात की जाए तो कांग्रेस की दो राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार है. जो राजस्थान और छत्तीसगढ़ हैं. इस समय राजस्थान सत्ता में घमासान मचा हुआ है. साल 2018 से लेकर 2022 तक लोकसभा के साथ-साथ कई राज्यो में विधानसभा चुनाव हुए जिनमें कांग्रेस को सफलता नहीं मिली, लेकिन कुछ राज्यों में वह अपने सहयोगी पार्टियों के साथ सत्ता पर काबिज जरूर हुई है. 


2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली इतनी सीट


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 52 सीट मिली थी. जो इससे पहले लोकसभा चुनाव से बेहतर थे. 


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कितनी मिली सीटें


उत्तर प्रदेश में इस साल (2022) में विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस पार्टी की हालत मजबूत दिखाई नहीं दे रही थी. कांग्रेस को इस साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में केवल दो सीटें मिलीं. 


बिहार में मिले इतने सीट


साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 19 सीटों पर जीत मिली थी. फिलहाल बिहार में कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू की महागठबंधन की सरकार है और बीजेपी विपक्ष में है. 


दिल्ली विधानसभा चुनाव में नहीं आई कोई सीट


दिल्ली विधानसभा चुनाव में (2020) कांग्रेस का खाता नहीं खुला है. दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं जिनमें से आम आदमी पार्टी (AAP) ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की और बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की.


झारखंड में कितनी मिली सीटें


झारखंड में साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में 81 सीटों में से कांग्रेस को 16 सीट मिली थीं. इसके अलावा बीजेपी को 25 सीट मिलीं.


Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश में इन चार जिलों में खाता भी नहीं खोल सकी BJP, पढ़ें आंकड़ें