बारिश, भूस्खलन और नुकसान, भारी बरसात से कई मार्ग बंद हो चुके हैं. हिमाचल प्रदेश राज्य के धर्मशाला व आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. धर्मशाला से मैक्लोडगंज वाया खड़ा डंडा मार्ग के साथ लगता मार्ग, जो कि पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमारी के घर से होकर गुजरता है, उस पर भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया.

Continues below advertisement

जहां भूस्खलन हुआ है, वहां ऊपर रोपवे का पिलर है और नीचे आबादी है. मलबा उठाने के लिए लोक निर्माण विभाग को वाहनों की मदद लेनी पड़ी. लोक निर्माण विभाग धर्मशाला के एक्सईएन दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि धर्मशाला डिवीजन में मंगलवार रात से जारी बारिश के कारण 9 के करीब विभिन्न सड़क मार्ग बंद हो गए.

बरसात में अब तक विभाग को साढ़े सात करोड़ का नुकसान

साथ ही, विभाग को करीब 50 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है. जबकि बरसात में अब तक विभाग को साढ़े सात करोड़ का नुकसान हो चुका है. पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमारी के घर के ऊपरी तरफ मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसे हालांकि विभाग ने बंद कर रखा है.

Continues below advertisement

कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी ने कहा कि मंगलवार रात से जारी बारिश के चलते धर्मशाला शहर में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन हुआ है. गमरू, धर्मशाला बाईपास, सकोह में भूस्खलन हुआ है. पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमारी के घर में भी बारिश के कारण पानी घुस गया है.

धर्मशाला का बाईपास पूरा टूट चुका है

पूर्व मंत्री के घर के पास भूस्खलन के कारण बंद मार्ग को खोलने के प्रयास लोक निर्माण विभाग की ओर से किए जा रहे हैं. धर्मशाला का बाईपास पूरा टूट चुका है. वार्ड चार में एक घर की दीवार गिर गई है.

उन्होंने कहा कि बारिश होने पर लोग घरों के आसपास चेक रखें कि कहीं नालियां बंद तो नहीं हैं और पानी तो नहीं रुका हुआ है. नगर निगम एरिया में दस दिन पहले तक लगभग 6 करोड़ का नुकसान आंका गया था.