Himachal Congress Candidate List: हिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. हिमाचल की चार लोकसभा सीटों में से दो पर पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. हिमाचल की मंडी सीट से कांग्रेस ने प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, जो बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत के सामने चुनाव लड़ेंगे. 


इसी के साथ शिमला सीट से विनोद सुल्तानपुरी को टिकट दिया गया है. विनोद सुल्तानपुरी बीजेपी उम्मीदवार सरेश कुमार कश्यप से चुनावी मुकाबला करेंगे. 


कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को क्यों चुना?
बता दें, मंडी से मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह पहले ही आगामी चुनाव लड़ने से इनकार कर चुकी थीं. अब उनकी जगह पार्टी को नया उम्मीदवार ढूंढना था. ऐसे में पार्टी के लिए उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह से बेहतर कोई विकल्प नहीं था. विक्रमादित्य सिंह के जरिए कांग्रेस आलाकमान हिमाचल प्रदेश में चल रही गुटबाजी को कम करने की कोशिश कर रही है. वहीं, हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार का अस्तित्व भी एक जून को होने वाले विधानसभा उपचुनाव और उसके नतीजों पर निर्भर करता है. 


मंडी से बीजेपी ने कंगना रनौत को दिया टिकट
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है. वह इन दिनों मंडी में अपने चुनावी अभियान में जुटी हुई हैं. कंगना रनौत पीएम मोदी की बड़ी प्रशंसक हैं. काफी समय से वह राजनीति में एंट्री करने के संकेत दे रही थीं. 


हिमाचल प्रदेश में एक चरण में होगा चुनाव


जानकारी के लिए बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है. एक जून 2024 को वोटिंग के बाद चार जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे औऱ इसी के साथ सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. लोकसभा चुनाव के अलावा, हिमाचल की 6 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होना है, जिसके लिए भी एक जून को ही वोटिंग होनी है.


यह भी पढ़ें: 'पहली बार बिना स्क्रिप्ट कुछ बोल रही हैं कंगना', कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी का तंज