Himachal BJP News: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार की तुलना मुगल शासन से करते हुए बीजेपी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश की सरकार ने चूड़धार के मंदिर के इष्ट देवता शिरगुल महाराज के दर्शन पर टैक्स लगा दिया है. 

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिरगुल महाराज का दर्शन करने आते हैं. वहां किसान अपनी फसल का पहला हिस्सा अर्पित करते हैं. ऐसे शिरगुल महाराज के दर्शनार्थी भक्तों पर सुख्खु सरकार ने टैक्स लगा दिया है. औरंगजेब केवल हिंदुओं से टैक्स लेता था लेकिन कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने घोड़ों और खच्चर को भी टैक्स के दायरे में ला दिया है जिस पर चढ़ कर लोग चूड़धार मंदिर तक पहुंचते हैं. 

सुक्खू सरकार पर तीखा हमला करते हुए प्रेम शुक्ला ने आगे कहा कि इससे पहले भी सुक्खू सरकार हिंदू मंदिरों से बड़े पैमाने पर धन वसूलने का फैसला ले चुकी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चिंतपूर्णी देवी मंदिर में हवन करने की फीस को तीन गुना बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि हवन पर टैक्स, पूजा पर टैक्स, मंदिर की तरफ़ जाने पर भी टैक्स, मुगल भी शरमा जाएं ऐसी नीतियां हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने लागू की हैं. 

मंदिर दर्शन पर टैक्स लगाने का फैसला वापस लेने की मांग करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस नेतृत्व को हिंदू विरोधी करार देते आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व के इशारे पर ही हिमाचल में हिंदुओं के खिलाफ फैसले हो रहे हैं. प्रेम शुक्ला ने तंज कसते हुए कहा कि सुक्खू सरकार हिंदुओं के सांस लेने पर भी टैक्स लगा सकती है. 

इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ ना कभी समझौता...', पहलगाम आतंकी हमले पर बोले दिग्विजय सिंह