Himachal Assembly Monsoon Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की आज आखिरी बैठक होगी. 18 सितंबर से शुरू हुए इस सत्र की आज सातवीं बैठक की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू होगी. कार्यवाही की शुरुआत प्रश्न कल से होगी. इसके बाद सरकारी विधेयक पर विचार-विमर्श के बाद पारण होगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रस्ताव रखेंगे कि हिमाचल प्रदेश लोकायुक्त अधिनियम 2014 (2015 का अधिनियम संख्या 23) का संशोधन करने के लिए विधेयक पर विचार किया जाए. मुख्यमंत्री यह भी प्रस्ताव रखेंगे कि हिमाचल प्रदेश लोकायुक्त संशोधन विधेयक 2023 (2023 का विधायक संख्याक- 12) विधेयक को पारित किया जाए.


नियम- 61 के तहत आधे-आधे घंटे की चर्चा


इसके बाद नियम- 61 के तहत आधे घंटे की चर्चा होगी. सत्ता पक्ष के सदस्य राजेश धर्माणी 21 सितंबर को मिले तारांकित प्रश्न के उत्तर पर विस्तृत चर्चा करेंगे. इसी तरह विपक्ष के सदस्य सतपाल सिंह सत्ती 22 सितंबर को मिले तारांकित प्रश्न के उत्तर पर आधे घंटे की चर्चा करेंगे. विपक्ष के सदस्य डी.एस. ठाकुर भी 19 सितंबर को मिले तारांकित प्रश्न के साथ 20 सितंबर को मिले तारांकित प्रश्न से के विषयों पर चर्चा करेंगे. यह तीनों सदस्य हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सरकार की ओर से मिले जवाब के बाद अपने-अपने इलाके की समस्या उजागर करने वाले हैं.


नियम- 324 के तहत स्वास्थ्य पर चर्चा


हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन विपक्ष के सदस्य और सुलह विधानसभा क्षेत्र से विधायक विपिन सिंह परमार नियम- 324 के अंतर्गत प्रदेश में बढ़ रही गंभीर बीमारियों पर चर्चा करेंगे. इनमें किडनी रोग, हृदय रोग, कैंसर, पारकिनसंस, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया और अन्य बढ़ती बीमारियों और इसके इलाज के लिए मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में सदन में चर्चा करेंगे. इसके अलावा सत्तापक्ष के सदस्य इंद्र दत्त लखनपाल पंजीकृत एएनएम नर्स के रिक्त पड़े पदों को भरने के बारे में चर्चा करेंगे.


हिमाचल से उद्योगों के पलायन पर चर्चा


विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन विपक्ष ने सरकार को घेरने की भी तैयारी कर रखी है. विपक्ष के सदस्य बिक्रम सिंह, सतपाल सिंह सत्ती और रणवीर सिंह हिमाचल प्रदेश में सरकार की ओर से बढ़ाए गए ट्रांसपोर्टेशन टैक्स, डीजल पर वैट और उद्योग बिजली की दरों में बढ़ोतरी के कारण स्थापित उद्योग पलायन की तैयारी से प्रदेश को होने वाले आर्थिक नुकसान के बारे में विशेष उल्लेख करेंगे. हाल ही में सरकार ने यह बढ़ोतरी की है और इसका असर उद्योगों पर देखने को मिल रहा है.


निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर भी बुलंद करेंगे आवाज


वहीं, सत्तापक्ष के सदस्य केवल सिंह पठानिया गद्दी समुदाय की छह उपजातियां को भू-अभिलेख में गद्दी शब्द जोड़ने के बारे में विशेष उल्लेख करेंगे. नालागढ़ से विधायक के.एल. ठाकुर राज्य में कानूनगो के रिक्त पदों को पटवारी से पदोन्नति करने के बारे में विशेष छूट प्रदान करने के बारे में उल्लेख करने वाले हैं. विधायक के.एल. ठाकुर सरकारी संस्थाओं के साथ स्कूलों और कॉलेज में महिला सेवादार और चौकीदारों को रात्रि के समय ड्यूटी पर तैनात न करने का भी विशेष उल्लेख करेंगे.


ये भी पढ़ें: Himachal: विधानसभा में CM सुक्खू के G-20 डिनर में शामिल होने की गूंज, बीजेपी विधायक ने कह दी ये बात