Himachal Monsoon Session: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सीएम  सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार लगातार पूर्व भाजपा सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन को उजागर करने में लगी हुई है. सीएम  सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब होने की बात कह रहे हैं. ऐसे में जब सत्ता परिवर्तन के बाद मंत्रियों के सरकारी आवास में मरम्मत का काम शुरू हुआ, तो विपक्ष ने इस पर सवाल खड़े किए. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी विपक्ष की सदस्य रणधीर शर्मा ने इस बारे में सरकार से सवाल पूछा. विधानसभा के प्रश्न काल में यह सवाल शामिल किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही कॉविड वॉरियर्स के मामले को लेकर विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया.


सरकारी आवास की मरम्मत पर कितना आया खर्च?
विपक्ष के सदस्य रणधीर शर्मा की ओर से पूछे गए सवाल पर पहले प्रश्न संख्या- 610 में सरकार की ओर से जवाब मिला था कि इस संदर्भ में जानकारी जुटाई जा रही है. बाद में सीएम  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने विशेष तौर पर विपक्ष के सदस्यों के लिए यह जानकारी मंगवाई, लेकिन विपक्ष के सदस्य तो पहले ही वॉक आउट कर गए. सीएम  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि अब तक सरकारी आवास की मरम्मत में तीन करोड़ रुपए का व्यय किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि वे इस संदर्भ में विस्तृत जवाब देना चाहते थे, लेकिन विपक्ष उनकी बात सुनना नहीं चाहता.


विपक्ष में बिखराव की स्थिति- CM सुक्खू
इस दौरान सीएम  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ नजर आ रहा है. विधानसभा अध्यक्ष लगातार विपक्ष के सदस्यों को बोलने का ज्यादा समय दे रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके विपक्ष में बिखराव है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के सदस्य लगातार आरोप लगा रहे हैं कि सरकार सदन में झूठ बोल रही है. उन्होंने विपक्ष की ओर से इस्तेमाल किए जा रहे 'झूठ' शब्द पर आपत्ति जाहिर की. सीएम  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार जो भी बात सदन में कर रही है, वह वास्तविकता और तथ्य पर आधारित है. सीएम  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी इन दोनों बौखलाई हुई है और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर रोजाना लड़ने के मूड से सदन में आ रहे हैं. उन्हें इन दोनों अपनी सीट की चिंता सता रही है.


ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: विक्रमादित्य सिंह का नेता प्रतिपक्ष पर निशाना, बोले- 'प्रदेश के सबसे बड़े पलटूराम हैं जयराम ठाकुर'