Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट में कांग्रेस के बहुमत होने के बावजूद बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन की जीत के बाद पहाड़ी राज्य की सियासत में खासी हलचल नजर आई. राज्यसभा चुनाव जीतने वाले हर्ष महाजन ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की.


हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से ही संबंध रखने वाले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने लड्डू खिलाकर हर्ष महाजन को जीत की बधाई दी. खास बात यह है कि हर्ष महाजन उसी सीट पर जीत हासिल कर राज्यसभा पहुंचे हैं, जिस सीट से जगत प्रकाश नड्डा सांसद थे.


 नड्डा ने अब इस सीट से इस्तीफा दे दिया है और वे गुजरात से राज्यसभा सांसद होंगे. दिल्ली में हुई इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच हिमाचल प्रदेश में हुई सियासी घटनाक्रम को लेकर भी चर्चा हुई है. बुधवार को हर्ष महाजन ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात की थी.


बीजेपी के अल्पमत में होने के बावजूद जीत गए महाजन


हिमाचल प्रदेश की राजनीति में 40 साल से ज्यादा का सियासी अनुभव रखने वाले हर्ष महाजन की पहचान एक प्रबंधक के तौर पर है. इसी प्रबंधन से सियासी कौशल दिखाते हुए उन्होंने बीजेपी  की सिर्फ 25 सीट होने के बावजूद राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली. 


शुरुआत में तो हर्ष महाजन कांग्रेस विधायकों से अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट डालने के लिए कहते रहे, लेकिन आखिरी वक्त तक हर्ष महाजन ने अपने प्रबंधन से खेल कर दिया. कांग्रेस के छह विधायकों के साथ तीन निर्दलीय विधायकों ने महाजन के वोट में समर्थन में वोट कर दिया. इसके बाद विधायकों के कुल 68 वोट में से हर्ष महाजन और अभिषेक मनु सिंघवी के बीच 34-34 वोट के साथ चुनाव ड्रॉ हो गया. इसके बाद ड्रा ऑफ़ लॉट्स नियम के तहत पर्ची से हर्ष महाजन की जीत हो गई.


मुलाकात हुई, क्या बात हई?


27 फरवरी को जब से राज्यसभा चुनाव में हर्ष महाजन को जीत मिली है, तब से भी लगातार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार के अस्थिर होने की बात कर रहे हैं. वे कई बार यह दावा कर चुके हैं कि उनकी सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. कई अन्य कथित तौर पर दु:खी विधायक भी बीजेपी के साथ संपर्क में हैं. ऐसे में जल्द ही सरकार गिरने वाली है.


हर्ष महाजन के साथ बीजेपी के अन्य नेता भी सरकार के अल्पमत में होने का दावा कर चुके हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी  राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ हुई इस मुलाकात में इस पूरे घटनाक्रम को आगे बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई है.


इसे भी पढ़ें: Shimla Airport: अब शिमला एयरपोर्ट पहुंचना हुआ आसान, शटल बस शुरू, जानें- किराया और टाइमिंग