Happy Diwali 2023: रविवार को देशभर में दिवाली का त्यहार मनाया जाना है. इससे पहले बाजार में लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है. दिवाली के मौके पर लोग जमकर बाजारों में खरीदारी कर रहे हैं. इससे कारोबारियों के चेहरे पर भी खासी मुस्कान है. बीते दिनों आपदा की वजह से डिरेल हुआ कारोबार दिवाली के मौके पर वापस पटरी पर लौट आया है. दिवाली के लिए लोग घर की सजावट के समान के साथ पटाखे की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं.


इन जगहों पर पटाखे बेचने की अनुमति


शिमला जिला प्रशासन ने पटाखे बेचने के लिए शहर भर में 14 जगह चिन्हित की हैं. कारोबारी सिर्फ इसी जगह पर पटाखे बेच सकते हैं. शिमला के उपयुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि प्रशासन ने आइस स्केटिंग रिंक, बालूगंज मैदान, संजौली, लोक निर्माण विभाग पार्किंग छोटा शिमला, खलीनी बाईपास, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ग्राउंड समरहिल, छोटा शिमला से कसुम्पटी की ओर जाने वाली सड़क का खुला स्थान, न्यू शिमला के साईं मंदिर के पास खाली जगह, ढली संजौली बायपास बस स्टॉप और विकास नगर की पुलिस चौकी के किनारे पटाखे बेचने की अनुमति है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर पटाखे बेचने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. प्रशासन की ओर से चिह्नित स्थानों पर लोक निर्माण विभाग के साथ अग्निशमन को विभाग की टीम को अलर्ट पर रखा गया है.


केवल दो घंटे जला सकेंगे पटाखे


शिमला में पटाखे जलाने की अनुमति सिर्फ रात आठ बजे से रात दस बजे तक होगी. इसके अलावा पटाखे नहीं जलाए जा सकेंगे. लोग नियमों का पालन करें, इसकी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस थाना की होगी. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि केवल तय समय पर ही पटाखे जलाएं. इसके अलावा लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहकर दिवाली मनाने के लिए भी कहा गया है. लोगों की सुविधा के लिए इमरजेंसी नंबर 1077 और 112 भी 24x7 एक्टिव रहेगा.


Delhi NCR Rain Update: दिल्ली, नोएडा सहित गुरुग्राम में बारिश से बदली आबोहवा, AQI में नहीं आया बदलाव, जानें कैसा रहेगा मौसम