Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुजानपुर टीरा कस्बे में एक मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की प्रस्तावित प्रतिमा को लेकर विवाद पैदा हो गया है. मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने हमीरपुर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर सुजानपुर नगर परिषद द्वारा प्रस्तावित स्थान पर प्रतिमा स्थापित न करने का अनुरोध किया है.

विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासन से स्वीकृत स्थान पर प्रतिमा स्थापित करने के अपने फैसले से पीछे न हटने का आह्वान किया है. अधिकारियों के अनुसार उपायुक्त ने उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM) सुजानपुर टीरा को इस मुद्दे पर गौर करने और इसे हल करने के लिए कहा गया है. मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन सौंपने का वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार रात से ही वायरल हो रहा है.

मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने क्या कहा?वीडियो में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मस्जिद के सामने प्रतिमा स्थापित नहीं की जानी चाहिए. मुस्लिम धर्म के लोगों का कहना है कि मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आसपास के क्षेत्रों के मुस्लिम पहुंचते हैं. यदि मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप की प्रतिमा होगी तो नफरत की भावना पैदा हो सकती है. 

मुस्लिम सुधार सभा सुजानपुर के महासचिव रफीक ने कहा, "शहर का सौंदर्यीकरण होना अच्छी बात है. शहर सुंदर होना भी चाहिए, लेकिन मस्जिद के सामने महाराणा प्रताप का स्टैच्यू लगाया जाना सही नहीं है. यहां पर छोटी मस्जिद है और कई क्षेत्रों के लोग ईद पर नमाज पढ़ने के लिए आते हैं."

उन्होंने कहा, "ऐसे में हिंदू-मुस्लिम में नफरत की भावना पैदा हो सकती है, इसलिए इस स्टैच्यू को किसी अन्य जगह पर स्थापित कर दिया जाए. स्टैच्यू को लगाए जाने के संदर्भ में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसकी जगह बदल दी जाए ताकि भविष्य में कोई विवाद न हो."

यह भी पढ़ें- फिर गरमाने लगा संजौली मस्जिद मामला! 15 दिन का अल्टीमेटम, बड़े आंदोलन की चेतावनी