President Droupadi Murmu Himachal Visit: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) 18 अप्रैल को शिमला (Shimla) दौरे पर आ रही हैं. वे 21 अप्रैल की दोपहर तक शिमला में रुकेंगी. 19 अप्रैल को दोपहर 3:10 पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के 26वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी. इस दौरान वे विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के गोल्ड मेडलिस्ट को सम्मानित करेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला करेंगे.


कौन बड़ी हस्तियां बनी हैं समारोह का हिस्सा?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाली तीसरी राष्ट्रपति होंगी. इससे पहले 24 मई 2013 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 20वें दीक्षांत समारोह और 30 अक्टूबर 2018 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे. इसके अलावा 19 मार्च 2014 को बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा, 9 जून 2015 को उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, 20 अगस्त 2016 को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर और 29 नवंबर 2019 को मोदी सरकार में तत्कालीन मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए थे.


President Draupadi Murmu Shimla Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिमला दौरे के लिए मैन्यू तैयार, गुच्छी के साथ परोसी जाएगी सेब की खीर


19 अप्रैल को होगा HPU दीक्षांत समारोह 
19 अप्रैल को होने वाले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के विश्वविद्यालय में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. विश्वविद्यालय राष्ट्रपति के दौरे से पहले छावनी में तब्दील हो चुका है. राष्ट्रपति की सुरक्षा गार्डों ने विश्वविद्यालय के चप्पे-चप्पे पर नजर टिकाई हुई है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति से सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राएं भी खासे उत्साहित हैं. कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ सीधे संपर्क में आने वाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों और छात्र छात्राओं को कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य किया गया है. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ सीधे संपर्क में आया जा सकेगा.