Himachal News: हिमाचल के धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को शनिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाते हुए बताया कि कि कुछ लोगों ने उनके स्टाफ सदस्यों को फोन करके अप्रत्यक्ष धमकी दी है. वे अपने करीबी लोगों का नाम नहीं बताना चाहते जिन्हें धमकी मिली है. सुधीर शर्मा ने आगे कहा कि मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह सुक्खू और प्रदेश के डीजीपी से बात की है और जांच चल रही है.


डीजीपी बोले- बढ़ा दी गई है कांग्रेस विधायक की सुरक्षा 
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने पीटीआई को बताया, हमने प्रारंभिक खतरे का आकलन किया है और कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्होंने कहा, इस सप्ताह हम केंद्रीय खुफिया एजेंसियों (आईबी, स्पेशल ब्यूरो और रॉ) के साथ समन्वय में अपने विस्तृत खतरे का आकलन करेंगे और फिर सुरक्षा के स्तर पर निर्णय लेंगे.


‘धमकी भरा कॉल आना अचंभे का विषय’
कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा का कहना है कि हिमाचल एक शांत राज्य है. वहां धमकी भरा कॉल आना अचंभे का विषय है. पुलिस को तो हर व्यक्ति के पीछे-पीछे नहीं लगाया जा सकता है. इसके लिए खुद सजग रहने की जरूरत है. इस मामले में कांग्रेस के ही एक नेता की संलिप्तता की आशंका जाहिर की जा रही है. कांग्रेस विधायक की तरफ से कहा गया कि हिमाचल एक शांत राज्य है जहां राजनीति में इस तरह की चीजों से बचा जाना चाहिए. उनका ना तो किसी से निजी द्वेष है और ना ही ही कोई व्यावसायिक लड़ाई है. राजनीति में इससे गिरा हुआ स्तर कोई नहीं हो सकता. 


आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा इससे पहले भी हिमाचल में सुर्खियों में रहे है. वे अपनी ही सरकार के निर्णय को गलत ठहरा चुके है. जिसमें सरकार ने राज्य के सभी नगर निगम में मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में विधायक को वोट का अधिकार दिया था. 


यह भी पढ़ें: Himachal News: धर्मशाला के कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, इस पार्टी के नेता पर लगा आरोप