Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के पालमपुर से संबंध रखने वाले कारोबारी निशांत से जुड़े मामले में अब DGP संजय कुंडू सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले में बीते दिनों DGP संजय कुंडू और SP कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को उनकी वर्तमान पोस्टिंग से हटाने के निर्देश दिए थे. इस मामले में हाई कोर्ट ने 4 जनवरी को सुनवाई तय की हुई है. इससे पहले हिमाचल प्रदेश सरकार को DGP और SP कांगड़ा को हटाने का फैसला लेना है. हिमाचल हाईकोर्ट ने कारोबारी निशांत शर्मा से जुड़े मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए डीजीपी और एसपी कांगड़ा को वर्तमान पोस्टिंग से हटाने के लिए कहा है.


सुप्रीम कोर्ट पहुंचे डीजीपी संजय कुंडू 


इसी बीच DGP संजय कुंडू सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. हालांकि, उनका मामला लिस्टिंग के लिए पेंडिंग है. जल्द ही इसकी लिस्टिंग हो जाएगी. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचन्द्र राव और न्यायमूर्ति ज्योत्स्ना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने मंगलवार को कारोबारी निशांत को धमकाने से जुड़े मामले में DGP संजय कुंडू और SP कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को पद से हटाने के आदेश दिए हुए हैं. अब DGP ने इन आदेशों को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मामला अभी संजय कुंडू IPS बनाम रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट ऑफ हिमाचल प्रदेश सुप्रीम कोर्ट में लिस्ट होना बाकी है. 


सीएम बोले- आदेश पढ़ने के बाद लेंगे अंतिम फैसला  


शुक्रवार को दिल्ली से वापस शिमला लौटे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि वह हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों को पढ़ने के बाद विचार विमर्श करेंगे और इसके बाद ही कोई फैसला लेंगे. अब डीजीपी संजय कुंडू के सुप्रीम कोर्ट जाने की जानकारी सामने आई है. अब सभी की नजरें हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से लिए जाने वाले अगले फैसले पर है. साथ ही निगाहें इस बात पर भी रहेंगी कि सुप्रीम कोर्ट में मामला लिस्ट होने के बाद डीजीपी संजय कुंडू को कोई राहत मिलती है या नहीं.


Himachal: शिमला के भट्टाकुफर में खाई में जा गिरी कार, हादसे में दो युवकों की मौत